इंदौर

World Largest Kidney Stone: किडनी से निकाला 12.5 सेमी का स्टोन, गिनीज बुक में होगा दर्ज

world largest kidney stone- डाक्टरों का दावा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा किडनी स्टोन निकाला…।

इंदौरAug 30, 2022 / 04:56 pm

Manish Gite

देवास। किडनी में स्टोन की शिकायत से कई लोग परेशान रहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि यह स्टोन कितने बड़े हो सकते हैं। डाक्टरों ने एक महिला की किडनी से 12.5 सेमी का स्टोन सफलतापूर्वक निकाला है। डाक्टरों का दावा है कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टोन (world largest stone) है।

देवास जिले की मोहम्मदखेड़ा की रहने वाली 42 वर्षीय लक्ष्मी पति गुलाब सिंह को 8 माह से पेट में दर्द की शिकायत रहती थी और यूरिन की समस्या से भी पीड़ित थी। महिला ने कई अस्पतालों में जांच कराई, लेकिन डाक्टरों ने इतना बड़ा स्टोन होने के कारण किडनी ही निकालने की सलाह दी थी। आमतौर पर किडनी में ज्यादा बड़ा स्टोन होने के कारण किडनी काम करना ही बंद कर देती है। लेकिन महिला के साथ संयोग यह रहा कि उसकी किडनी ठीक थी।

डॉक्टरों का दावा है कि दुनिया में किडनी में बड़े स्टोन निकालने का यह दूसरा सबसे बड़ा मामला है। इसे जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (guinness book of world record) में भी दर्ज कराने के लिए टीम को बुलाया गया है।

 

 

8 अगस्त को ही देवास के एक प्राइवेट अस्पताल में महिला ने जांच कराई, तो डाक्टरों ने सीटी स्कैन, सोनोग्राफी और डीटीपी-ए स्कैन समेत कई जांच कराई। इसमें बताया गया कि किडनी में काफी बड़ा स्टोन है। दूसरा यह कि किडनी के साथ यूरिन की नली में भी स्टोन भरे हुए थे।

pathri3.jpg

पूरा इलाज फ्री में हुआ

महिला का इलाज आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क हो गया। इस कार्ड की मदद से महिला के 70 हजार रुपए का खर्च बच गया। महिला का इलाज करने वाले इंदौर के डाक्टर कहते हैं कि आपरेशन के बाद महिला को दो दिन आईसीयू में रखा गया था और अब वार्ड में रैफर कर दिया गया है। उसे अस्थाई रूप से पेट के रास्ते से ड्रेन ट्यूब लगाई गई है। तीन दिन बाद यह ट्यूब भी निकाल दी जाएगी।

Hindi News / Indore / World Largest Kidney Stone: किडनी से निकाला 12.5 सेमी का स्टोन, गिनीज बुक में होगा दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.