scriptभोपाल के बाद इंदौर में बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 1000 करोड़ खर्च कर दिया जाएगा राजवाड़ा का डिजाइन | World class railway station will be built in Indore in 1000 crores | Patrika News
इंदौर

भोपाल के बाद इंदौर में बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 1000 करोड़ खर्च कर दिया जाएगा राजवाड़ा का डिजाइन

1000 करोड़ की लागत से राजवाड़ा की तर्ज पर बनने वाला इंदौर स्टेशन तैयार होने के बाद अत्याधुनिक सुवधाओं से लैस होगा। रेलवे 15 फरवरी को जारी करेगा टेंडर।

इंदौरFeb 08, 2023 / 06:11 pm

Faiz

News

भोपाल के बाद इंदौर में बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 1000 करोड़ खर्च कर दिया जाएगा राजवाड़ा का डिजाइन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब देश के स्वच्छ शहर और राज्य के आर्थिक नगर इंदौर के शहरवासियों को भी जल्द ही वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने वाली है। रेल मंत्रालय नए रेलवे स्टेशन को राजवाड़ा के डिजाइन के आधार पर बनाने की योजना बना रहा है। इसी महीने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए जाएंगे। 1000 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इंदौर का नया रेलवे स्टेशन तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जो इसे अपनी तरह का पहला रेलवे स्टेशन भी बनाएगा।


आपको बता दें कि, इंदौर रेलवे स्‍टेशन नए कलेवर में तैयार करने की तैयारियां रेलवे की ओर से पूरी कर ली गई हैं। नए रेलवे स्टेशन के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 15 फरवरी 2023 को टेंडर जारी किए जाएंगे। टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक होगी और 15 जून तक तय कर लिया जाएगा कि, किस कंपनी को टेंडर दिया जाएगा। आपको बता दें कि, इंदौर रेलवे स्‍टेशन के नवीनीकरण की खास बात ये होगी कि, इसका डिजाइन राजवाड़ा से प्रेरित होगा और यहां स्‍काय वॉक और नई दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो स्‍टेशन को जोड़ा जाएगा। साथ ही, पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : 62 नहीं 63 साल होगी रिटायरमेंट की उम्र, भेजा प्रस्ताव


इंदौर सांसद ने बताया प्लान

News

इस संबंध में इंदौर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि, इंदौर रेलवे स्‍टेशन को डेवलप करने के लिए मास्‍टर प्‍लान बनाया जा चुका है। इसी प्लान की तर्ज पर निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि, इंदौर देश में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। जहां पूरे देश के साथ साथ विदेशों तक से लोग पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे स्‍टेशन को यात्रियों की बढ़ती हुई संख्‍या के हिसाब से सुविधाएं दी जाएंगी। रेलवे स्टेशन के अंदर आने वाले यात्रियों को काफी कुछ एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का आभास होगा।

 

यह भी पढ़ें- बड़े बिजली बिलों पर मिलने वाली 30% छूट बंद, बकायेदारों को चुकाना होगी पूरी रकम


अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा इंदौर रेलवे स्टेशन

News

रेलवे की ओर से जारी मास्टर प्लान पर गौर करें तो अत्‍याधुनिक स्‍टेशन का भव्‍य प्रवेश द्वार, रूफ प्‍लाजा, एक्‍जिक्‍यूटिव लाउंज, अतिरिक्‍त प्रवेश द्वार, प्‍लेटफॉर्म कवर शेड, स्‍टेशन क्षेत्र का हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम, वाई-फाई आदि सुविधाएं यहां यात्रियों को मिलेंगी। इंदौर स्‍टेशन के नवीनीकरण में करीब 1 हजार करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे, जिसमें से 340 करोड़ रुपए इस साल के बजट में आवंटित किए गए हैं। रेलवे स्टेशन का विकास आने वाले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

 

शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 – 500 के नोट, वीडियो वायरल

https://youtu.be/2ymIAmlBCHE

Hindi News / Indore / भोपाल के बाद इंदौर में बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 1000 करोड़ खर्च कर दिया जाएगा राजवाड़ा का डिजाइन

ट्रेंडिंग वीडियो