अहमदाबाद में करीब 40 कि.मी का अंडरग्राउंड ट्रैक है, जबकि इंदौर की पहली रिंग में करीब 9 कि.मी का अंडरग्राउंड ट्रैक होगा। अहमदाबाद में दूसरे हिस्से का भी काम चल रहा है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य के नेतृत्व में अहमदाबाद गए दल ने वहां के अंडरग्राउंड ट्रैक पर ज्यादा फोकस किया। यहां एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक के हिस्से का टेंडर जल्द होने वाला है। अहमदाबाद के अंडरग्राउंड ट्रैक की तर्ज पर काम शुरू होना है। रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक के हिस्से में 7 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन रहेंगे। अहमदाबाद के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की तरह यहां के स्टेशन की डिजाइन होगी। वहां के स्टेशन पर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन के साथ ही अन्य कार्यप्रणाली को भी अफसरों ने समझा।
यह भी पढ़ें- नर्मदा नदी पर चलेगा क्रूज, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से स्टैच्यू ऑफ वननेस तक यात्रा करेंगे पर्यटक