इंदौर

महिला SI ने सास और पति को जानवरों की तरह दांतों से काटा, गर्भवती ननद को मारे चांटे, देखें VIDEO

मां और बहन के साथ मिलकर मारपीट का आरोप, एसआई ने भी की पुलिस में शिकायत

इंदौरJul 29, 2019 / 12:34 pm

हुसैन अली

महिला SI ने सास और पति को जानवरों की तरह दांतों से काटा, गर्भवती ननद को मारे चांटे, देखें VIDEO

इंदौर. बाणगंगा थाना में पदस्थ एसआई पर अपनी सास और ननद के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। रिटायर्ड सीएसपी सास का कहना है कि आरोपित अपनी पटवारी बहन और मां के साथ में मिलकर पहले उसे पीटा और फिर अपनी गर्भवती ननद को चांटे मारे। उनको जानवरों की तरह काट खाया। उनके शरीर पर दांत से काटने के निशान हैं। पुलिस के अनुसार रिटायर्ड सीएसपी प्रभा चौहान ने अपनी एसआई बहू श्रद्धा और उसकी बहन पूजा और मां मधु परिहार के खिलाफ शिकायत की है। प्रभा चौहान ने बताया कि बहू श्रद्धा बाणगंगा थाने में एसआई है। रविवार को वह अपनी पटवारी बहन और मां के साथ में घर पर आई। घर में आते ही उनके साथ में मारपीट शुरू कर दी। तीनों मिलकर ने मिलकर गला दबाया।
इस पर पति ने देखा तो बचाने के लिए आए। पति को धमकी देकर अलग कर दिया कि अगर बीच में आए तो बलात्कार के केस में फंसा देंगी। इसके बाद गर्भवती बेटी के पास जा पहुंचीं और उसे पीटा गया। वह अपने मेडिकल चेकअप के लिए उनके घर पर आई थी। बेटी के साथ मारपीट होती देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सास और ननद के साथ मारपीट करने के बाद पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई। इस पर डायल १०० की टीम वहां पर पहुंची। पुलिस जवानों ने दोनों पक्षों को थाने चलने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। वह थाने पर गई और अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है। वहीं एसआई श्रद्धा ने भी ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
बेटा स्कूल नहीं गया तो उसे भी पीटा

पति अभिषेक के मुताबिक श्रद्धा का घर में भी व्यवहार अच्छा नहीं है। उनके साथ तो विवाद करती ही रहती है। हाल ही में बेटा स्कूल नहीं गया तो उसके साथ में मारपीट की गई। इस पर जब घर पर आए तो उन्हें इस बारे में पता चला। इस पर घर छोडक़र चली गई। इसके बाद कल रात को वापस आई और मारपीट की।
पति को मारे ताने, क्या कमाया तुम्हारी मां ने

प्रभा चौहान के मुताबिक श्रद्धा की मां रिश्ता लेकर आई थी। उन्होंने भी अच्छा परिवार देखकर शादी कर दी। मधु ने यह शादी इसलिए कराई कि उसे लगा कि सीएसपी के तौर पर रिटायर्ड हुई हैं, इसी के चलते परिवार में काफी रुपए होंगे, लेकिन शादी के बाद पता चला कि उन्होंने कोई काली कमाई नहीं की और मकान के अलावा कोई बड़ी संपत्ति नहीं है तो अपने पति को ताने मारने लगी कि तुम्हारी मां सीएसपी के तौर पर रिटायर्ड हुई हैं और कुछ भी नहीं कमाया। वह एसआई है और उनके पास संपत्ति है।
मकान भी अपने नाम करना चाहती है

प्रभा चौहान का कहना है कि उन्होंने मकान खरीदा है। यह मकान बेटे और उनके नाम पर है, क्योंकि वह रिटायरमेंट के मिले रुपयों से खरीदा गया है। यह मकान उनके नाम पर होने को लेकर अक्सर ही बेटे के साथ में विवाद करती रहती है। श्रद्धा कहना है कि वह मकान मां के नाम के बजाए उनके नाम पर होना चाहिए। वह अपने पति पर परिजनों से अलग रहने के लिए दबाव बनाती रहती है। बेटे ने अपने परिजनों से अलग रहने से इनकार कर दिया। वह यह भी चाहती थी कि ननद अपने मायके में नहीं आए, लेकिन इकलौती बेटी होने के कारण उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद से ही उसका परिवार के प्रति रूख बदल गया था। आए दिन विवाद करने का आरोप ससुराल पक्ष ने लगाया है।
एसआई ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट

एसआई श्रद्धा ने भी अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। लसूडिय़ा थाने पर की गई अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि पति शादी के बाद से ही उनके साथ में मारपीट किया करता है। पति शराब का आदी है नशे की हालत में विवाद करता है। जब वह समझाने के लिए जाती है तो उन्हें पीटा जाता है। ससुराल पक्ष भी दहेज के लिए और हर छोटी-मोटी बातों को लेकर उनके साथ में विवाद करते रहे हैं। कल रात को भी उनके साथ में विवाद किया गया और मारपीट की गई।
नहीं हो पाई बात

इस मामले में एसआई श्रद्धा से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। उनसे फोन पर लगातार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
दोनों पक्षों पर हो रही कार्रवाई

बाणगंगा में पदस्थ एसआई और रिटायर्ड सीएसपी के बीच घरेलू विवाद की बात सामने आई है। दोनों पक्षों की शिकायत लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है
रुचिवर्धन मिश्र, एसएसपी

Hindi News / Indore / महिला SI ने सास और पति को जानवरों की तरह दांतों से काटा, गर्भवती ननद को मारे चांटे, देखें VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.