इंदौर

हाथों में डांडिया नहीं यहां महिलाओं ने तलवार से खेला गरबा, देखकर हर कोई रह गया दंग, Video

MP News : देश भक्ति के गीतों पर थिरकते हुए देपालपुर में महिलाओं ने तलवार के साथ खेला गरबा। दिया आत्मरक्षा का अनूठा संदेश। युवतियां बोलीं- तलवार घूमाना हमारा उद्देश्य नहीं, बल्कि ये संदेश देना है कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं होतीं।

इंदौरOct 09, 2024 / 01:31 pm

Faiz

MP News : शारदीय नवरात्र के दौरान मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में स्थित गरबा पंडालों गरबा महोत्सव भी आयोजित किये जा रहे हैं। हर बार गरबा पंडालों में भक्ति के अलग अलग रंग तो देखने को मिलते ही हैं, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले देपालपुर में भक्ति के साथ साथ नारी शक्ति का भी एक खास रंग देखने को मिला। शहर के एक अति प्राचीन देवी माता मंदिर परिसर में आयोजित गरबा महोत्व में माता की भक्ति के साथ महिलाओं और युवतियों में देशभक्ति का भी जुनून देखने को मिला। जहां युवतियों ने गरबा के दौरान देश भक्ति गीतों पर माता की आराधना तो की ही, साथ ही हाथ में तलवार लेकर गरबा किया।
नवरात्रि के दिनों में हर जगह लोग माता की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस बीच रोजाना अलग-अलग और अनूठे दृश्य देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान गरबा करने आईं युवतियों के एक हाथ में तिरंगा था तो वहीं दूसरे हाथ से तलवार की तलाबाजी दिखाते हुए गरबा खेला। जिसने सभी को माता की भक्ति के साथ साथ देशभक्ति से भी उन सभी को ओत-प्रोत कर दिया। युवतियों ने देश भक्ति के साथ ही आत्मरक्षा का भी संदेश दिया।

इस तरह तलवार से खेला गरबा

गरबा खेल रही युवतियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य गरबा में तलवार घूमाना नहीं, बल्कि ये संदेश देना है कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं होतीं। वो भी माता का ही स्वरूप होती है। जो खुद की रक्षा के साथ ही देश और समाज की रक्षा करना भी जानती है। आज के दौर में जिस तरह से लड़कियों के साथ गलत काम हो रहे हैं। दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में हमारी ओर से संदेश दिया गया है कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं। जिस तरह से माता ने राक्षसों का संघार करने के लिए तलवार उठाई थी। उसी तरह से जरूरत पड़ने पर गलत काम करने वालों के खिलाफ महिलाएं और युवतियां भी आत्मरक्षामें शस्त्र उठा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- PM Awas के नाम पर पति-पत्नी ने कई लोगों से कर डाली ऐसी ठगी, सुनकर दिमाग चकरा जाएगा

चमत्कारी मंदिर जहां दूर-दूर से आते हैं भक्त

देपालपुर के देवी माता मंदिर पर पारंपरिक रूप से युवतियां सालों से गरबा करती आ रही हैं। यहां 9 दिन तक युवतियां गरबा कर माता की आराधना करती हैं। माता महिषासुर मर्दनी देवी माता का यह अति प्राचीन और चमत्कारी मंदिर होने से यहां बड़ी संख्या में माता के भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं। गरबा शुरू होने से पहले शस्त्र यानी तलवारों का ओर हाथों में तिरंगा लिए खड़ी युवती का पूजन किया गया। जिसके बाद माता की आराधना का यह अनूठा दृश्य देखने को मिला। ऐसे में युवतियों ने पारंपरिक गरबे के साथ हाथों में तलवार लेकर देशभक्ति गीतों पर गरबा कर माता की आराधना की।

Hindi News / Indore / हाथों में डांडिया नहीं यहां महिलाओं ने तलवार से खेला गरबा, देखकर हर कोई रह गया दंग, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.