इंदौर

चीखता-चिल्लाता रहा पति, बीवी बाथरूम में बंद कर भाग गई…

Wife Acid Attack: पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, पड़ोसियों ने पति के चीखने की आवाज सुनी तो उसे बाथरूम से बाहर निकाला..।

इंदौरDec 24, 2024 / 06:02 pm

Shailendra Sharma

Wife Acid Attack: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक पत्नी ने पहले तो अपने पति पर एसिड अटैक किया और फिर दर्द से चीख रहे पति को घर के बाथरूम में बंद कर फरार हो गई। पति की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और बाथरूम से उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां घायल पति का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पति -पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था उनके 4 बच्चे भी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके की है जहां रहने वाले मुकेश नाम के शख्स को एसिड अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मुकेश और उसकी पत्नी के बीच बीते 6 साल से छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था। उनके चार बच्चे हैं लेकिन इसके बावजूद पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होता था। सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर उसके बाद जैसे ही पति बाथरूम में गया तो पत्नी ने उस पर एसिड फेंक दिया और पति मुकेश को बाथरूम में बंद कर भाग गई।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये



एसिड अटैक के कारण पति मुकेश घायल हो गया और दर्द से जोर जोर से चीख रहा था। जब पड़ोसियों ने उशके चीखने की आवाज सुनी तो तुरंत घर पर पहुंचे और बाथरूम से उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया पति का इलाज चल रहा है, वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके ठीक होते ही बयान लिए जाएंगे, विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें

घर में दो बहनों को इस हालत में देख मां और भाई के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन…


Hindi News / Indore / चीखता-चिल्लाता रहा पति, बीवी बाथरूम में बंद कर भाग गई…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.