पति ने कराया घर पर हमला- पीड़िता
घटना शहर के एरोड्रम इलाके के छोटा बांगड़दा की है। 22 साल की महिला निकिता (बदला हुआ नाम) अपनी मां के साथ रहती है। उसने पुलिस में पति नरेन्द्र व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए घर में तोड़फोड़ करने, धमकाने व फायरिंग करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि तीन युवक रात में घर पर आए और काफी जोर जोर से चैनल गेट बजाया और धमकाते हुए कहा कि बाहर निकलो तुमने नरेन्द्र पर केस किया है। धमकी दी कि अगर केस वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे इसके बाद गालियां देते हुए एक बीयर की बॉटल घर के ऊपरी हिस्से में लगे कांच को तोड़ दिया। निकिता ने घबराकर पुलिस को डायल 100 पर कॉल किया। तभी दो से तीन बार फायर करने की आवाज भी आई। पुलिस के आने पर बाहर आकर देखा तो पड़ोसी की गाड़ी पर गोली चलाई गई थी जिससे उसका कांच टूट गया।
कॉलेज गर्ल को दोस्त ने दिया धोखा, रूम पर ले जाकर की ज्यादती
पति पर लगा चुकी है रेप केस
पुलिस का कहना है कि निकिता (बदला हुआ नाम) ने अगस्त 2022 में अपने ही पति नरेन्द्र के खिलाफ अननेचुरल तरीके से संबंध बनाने और रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था इस मामले में पति जेल भी जा चुका है। इसी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में चल रहा है। पीड़िता अभी अपने भाई व मां के साथ रह रही है और उसी घर पर हमले कराने के आरोप अब उसने पति पर लगाए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो-