इंदौर

पुताई करते समय अचानक युवक को आया हार्ट अटैक, कोई कुछ समझता इससे पहले आ गई मौत !

इंदौर। शहर में बुधवार को दो लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पहली घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है। यहां काम करते वक्त युवक को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना इंदौर एयरपोर्ट की है।

इंदौरDec 29, 2023 / 08:18 am

Astha Awasthi

heart attack

यहां फ्लाइट से उतरने के कुछ देर बाद व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई। हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित किया गया। आशंका है कि उन्हें भी हार्ट अटैक आया था। जांच अधिकारी कुंवर चौहान के मुताबिक आशीष (28) पिता मुन्नालाल निवासी विनोबा नगर की हार्ट अटैक से मौत हुई है।

आशीष पुताई कार्य करता था। बुधवार को वह दस्तूर गार्डन के समीप काम कर रहा था। वह अचानक गिर पड़ा। साथी उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें आशीष छत पर काम करते दिख रहा है। चक्कर आने पर वह पेंट की बाल्टी पर बैठ जाता है। इसके बाद सिर के पिछले हिस्से के बल गिर जाता है। प्रथम ²ष्टया युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई है। गिरने से उसके सिर में चोट भी आई थी। दूसरी घटना एयरपोर्ट की है। एरोड्रम रोड स्थित बांठिया हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि प्रवीण परवार (62) को लाया गया था। उनकी जान कैसे गई, इसकी जानकारी नहीं है। प्रवीण परिवार के साथ दुबई घूमने गए थे। एयरपोर्ट से घर जाने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

इन बातों का रखें ध्यान

– साउथ इस्ट एशिया में भारत भी शामिल है। यहां हृदय धमनियों संबंधी रोग पश्चिम देशों की तुलना में ज्यादा होते हैं। बदलती जीवन शैली या स्मोकिंग, व्यायाम की कमी, वंशानुगत, ब्लडप्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल की वजह से ऐसा होता है। इससे बचने के लिए 35 की उम्र से चेकअप कराना चाहिए। अब स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ गई हैं। इस रोग से बचने के लिए क्रंप्रेहेंसिव कार्डियेक चेकअप करवा सकते हैं।

– अब हर किसी के घर के पास हॉस्पिटल है। यदि रात के वक्त एसिडीटी या अन्य लक्षण शरीर में दिखाई दें तो वे सुबह तक हॉस्पिटल जाने का इंतजार न करें। वे तुरंत जाकर अपना चेकअप करवा सकते हैं।

– देखने में आया है कि यदि किसी को हार्ट संबंधी रोग है तो एयरलाइंस उनका स्वास्थ्य संबंधी सर्टिफिकेट डॉक्टर से लाने को कहती है। यदि किसी को हार्ट की बीमारी है तो उसे फ्लाइट में लंबी यात्रा के पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। दवाइयां भी साथ रखनी चाहिए। (डॉ. एडी भटनागर, हृदय रोग विशेषज्ञ)

Hindi News / Indore / पुताई करते समय अचानक युवक को आया हार्ट अटैक, कोई कुछ समझता इससे पहले आ गई मौत !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.