इंदौर

एमपीपीएससी एग्जाम पर बड़ा अपडेट, जानिए कब जारी होगी राज्य सेवा परीक्षा के पदों की संख्या

mppsc indore मप्र लोक सेवा आयोग यानि एमपीपीएससी एग्जाम पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

इंदौरDec 12, 2024 / 06:01 pm

deepak deewan

mppsc indore

मप्र लोक सेवा आयोग यानि एमपीपीएससी एग्जाम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के पदों की संख्या के बारे में अहम जानकारी दी है। आयोग ने 28 अक्टूबर को परीक्षा की घोषणा की थी। इसके अनुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025, 16 फरवरी 2025 को दो सत्रों में होगी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में केंद्र बनाए जाएंगे। अब एमपीपीएससी ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के पदों की संख्या दिसंबर अंत तक जारी की जाएगी।
मप्र लोक सेवा आयोग अधिकारियों ने बताया कि विभागों से खाली पदों की जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही जानकारी आएगी, पदों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक पूरी कर दी जाएगी। पदों की संख्या में देरी के बावजूद राज्य सेवा परीक्षा की घोषणा ने हजारों उम्मीदवारों को तैयारी में जुटने का अवसर दिया है।
यह भी पढ़ें: एमपी में 2051 के लिए बनेगा नया महानगर, 26 विभाग मिलकर तैयार करेंगे मेट्रोपोलिटन रीजन

जानकारों का मानना है कि इस बार पदों की संख्या 2023 की तुलना में अधिक हो सकती है। 2023 में आयोग ने 427 पदों के लिए परीक्षा की थी, जिसमें प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और वित्त विभाग जैसे प्रमुख पद शामिल थे। हालांकि राज्य सेवा परीक्षा-2024 के लिए आयोग ने 110 पदों पर ही परीक्षा आयोजित करवाई थी। उम्मीदवार इन पदों को बढ़ाने की लगातार मांग करते रहे थे।
एमपीपीएससी का कहना है कि 31 दिसंबर के पहले जितने रिक्त पदों की जानकारी आ जाएगी, उसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद नियमानुसार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आने के एक दिन पहले तक मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग पदों की संख्या बढ़ा सकता है।

Hindi News / Indore / एमपीपीएससी एग्जाम पर बड़ा अपडेट, जानिए कब जारी होगी राज्य सेवा परीक्षा के पदों की संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.