scriptकिराया मांगा तो युवती ने रिक्शा चालक को चाकू मारा | When asked for the fare, the girl stabbed the rickshaw driver | Patrika News
इंदौर

किराया मांगा तो युवती ने रिक्शा चालक को चाकू मारा

गौरी नगर में हुई वारदात

इंदौरJul 22, 2022 / 11:26 am

Manish Yadav

crime_scene.jpg
इंदौर। गौरी नगर में एक युवती ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर को चाकू मार दिया। घायल ने युवती से ऑटो का किराया मांगा था। इसी बात पर विवाद हुआ और आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। सतीश पिता शेर ङ्क्षसह जाट (47) निवासी न्यू खातीपुरा की शिकायत पर नैना के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि नैना उनकी ऑटो में बैठकर आई थी। कालका माता मंदिर के पास में उतरी तो उसने ऑटो के किराए के 20 रुपए मांगे। इसी बात को लेकर आरोपी ने विवाद करना शुरू कर दिया। उसके साथ में गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया। उसे खून निकलने लगा तो आरोपी ने धमकाया कि दोबारा उससे किराया मांगा तो जान से मार देगी।
युवक को चाकू मारा
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक युवक को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आदित्य बैस पिता देवेन्द्र ङ्क्षसह (21) निवासी सोमनाथ की जूनी चाल की शिकायत पर कृष्णा के खिलाफ केस दर्ज किया है। कल निजी अस्पताल के पास उसका आरोपी से विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने मारपीट की और चाकू मारकर भाग गया।
युवक को चाकू से गोदा
तीन इमली के पास एक युवक को आरोपियों ने चाकू से वारकर घायल कर दिया। कल आरोपियों से तौल कांटे के पास उसका विवाद हो गया था। इस पर आरोपियों ने चाकू से पांच वार किए और भाग गए। रिक्शा चालक ने उसकी मदद की और परिजन तक पहुंचाया। पप्पू पिता मेहबूब (23) निवासी सम्राट नगर को घायल हालत में इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया। पिता ने बताया कि पप्पू पेंटर है। उसका कल तीन इमली के पास दो-तीन आरोपियों से विवाद हो गया था। आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया। वह घायल सड़क पर पड़ा था। घर का पता बताया तो रिक्शावाला लेकर आ गया। किस से और क्यों विवाद हुआ, इसकी जानकारी पप्पू को ही है। अभी उसका इलाज चल रहा है। पुलिस घायल के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Indore / किराया मांगा तो युवती ने रिक्शा चालक को चाकू मारा

ट्रेंडिंग वीडियो