scriptअब गेहूं के दामों में उछाल, सात दिन में 550 रुपए महंगा हुआ | Wheat became costlier by Rs 550 in seven days | Patrika News
इंदौर

अब गेहूं के दामों में उछाल, सात दिन में 550 रुपए महंगा हुआ

ड्राय फ्रूट्स व खड़े मसालों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं

इंदौरMar 11, 2022 / 03:45 pm

deepak deewan

wheat.png
इंदौर. घरेलू बाजारों में तेल की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा होने के बाद अब गेहूं के दामों में भी उछाल आ गया है। स्थानीय बाजा में 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल से भी कम में बिकनेवाला गेहूं इस समय 2500 रु प्रति क्विंटल के भाव में बिक रहा है। दाम ज्यादा होने से बाजार में इसका व्यापक असर हुआ है। गेहूं के दामों में यह बढ़ोत्तरी महज 7 दिनों में हुई है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार मांग बढ़ने से होली के बाद ड्राय फ्रूट्स व खड़े मसालों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। इनके दामों में पिछले दिनों 2 प्रतिशत इजाफा हो चुका है पर इसके बाद भाव स्थिर बने हुए हैं।
शहर की प्रमुख मंडियों में गेहूं दो दिन से 2500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। छावनी अनाज मंडी और लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी सहित सभी मंडियों में पिछले हफ्ते यही गेहूं 1950 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा था. इस तरह एकाएक 550 रुपए प्रति क्विंटल दाम बढ़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें – सोया तेल में फिर 50 रुपए की उछाल, मूंगफली तेल के भी बढ़ गए दाम, जानें आगे क्या होगा

farming.jpg

व्यापारियों के अनुसार गेहूं के दाम बढ़ने की कई वजहें हैं. रूस यूक्रेन युद्ध के कारण तेल व अन्य जिंसों के दाम बढ़ने से गेहूं भी अछूता नहीं रहा. इसी के साथ स्थानीय कारण भी हैं. बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते काफी तादाद में गेहूं एक्सपोर्ट हुआ जिसके चलते स्थानीय बाजार काफी प्रभावित हुआ। यहां आवक महज 6 से 7 हजार क्विंटल तक आ गई थी। छावनी अनाज मंडी के व्यापारी बताते हैं कि मंडी में नया गेहूं आने से अब आवक 12 हजार क्विंटल हो गई है। लेकिन गेहूं के भाव भी 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर हैं।

इधर सोयाबीन तेल 40 से 50 रुपए बढ़कर 1610-1620 रुपए प्रति 10 किलो हो गया है। मूंगफली तेल 30 से 50 रुपए तक बढ़कर 1600-1610 प्रति 10 किलो हो गया है। खेरची बाजार पर भी इसका असर हुआ और दोनों तेलों की कीमतें प्रति किलो 4 से 5 रुपए तक बढ़ गई हैं। करीब ढाई महीने पहले दोनों तेलों की कीमतों में 15 से 20 रुपए प्रति किलो तक का अंतर था।

Hindi News / Indore / अब गेहूं के दामों में उछाल, सात दिन में 550 रुपए महंगा हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो