इस बार हनुवंतिया जल महोत्सव (Hanuwantia Water Festival 2022) में सिंगल यूज प्लास्टिक पर तो पूरी तरह से प्रतिबंध होगा ही साथ ही टेंट सिटी में प्लास्टिक के रूप में केवल पानी की बोतल ही उपयोग की जा सकेगी। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण करने की नीति के अलावा कचरापेटियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और प्लास्टिक की बोतल को रिसाइकल करने के लिए भी प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसके लिए यहां इंदौर के स्वच्छता के माडल की कई बातों को अपनाया जाएगा और उसका प्रचार भी होगा।
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा हनुवंतिया में किए जाने वाले जल महोत्सव (Hanuwantia Water Festival 2022) को लेकर तैयारी का दौर जारी है। नवंबर के अंतिम सप्ताह से महोत्सव (Hanuwantia Water Festival 2022) की शुरुआत हो जाएगी, जो दो माह तक जारी रहेगा। इस बार यहां न केवल टेंट की व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है बल्कि यहां की खूबी के साथ पर्यटकों को इंदौर और उसकी स्वच्छता की खूबी से भी रूबरू कराया जाएगा। इसके लिए विभाग और इंवेंट पार्टनर दोनों ही तैयारी कर रहे हैं।
यहां नर्मदा नदी से जल प्रदाय की व्यवस्था है। इस बार इस पानी को और भी उपचारित कर लाए जाने के लिए पर्यटन विभाग व स्थानीय प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है ताकि पर्यटकों को साफ जल मिल सके। यहां कुछ कटआउट और सेल्फी पाइंट के जरिए भी स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह होगा प्रतिबंधित
इंवेंट पार्टनर हितेश्वर सिंह के अनुसार यहां करीब 100 टेंट पर्यटकों के लिए होंगे और इस पूरी टेंट सिटी को प्लास्टिक मुक्त रखने की योजना है। टेंट सिटी में सिंगल यूज प्लास्टिक में बंद वस्तु का न विक्रय होगा और न ही प्लास्टिक के बर्तन आदि में भोजन परोसा जाएगा।
यहां प्लास्टिक की बोतल को भी अलग से एकत्र किया जाएगा ताकि उसके निपटारे की व्यवस्था हो जाए। इसके लिए मूंदी प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है कि वह प्लास्टिक की बोतल रिसाइकिल कराने के लिए भेज सके। इसके अलावा इस बार गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डाला जाए इसलिए दोनों तरह की कचरा पेटियां और भी अधिक संख्या में लगाई जाएंगी। इनकी संख्या करीब 20 होगी।
यहां की स्वच्छता की ब्रांडिंग होगी वहां
मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एनके स्वर्णकार के अनुसार आयोजन में इस बार स्वच्छता की बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा यहां इंदौर में अपनाए गए स्वच्छता के मॉडल को दिखाया भी जाएगा, ताकि पर्यटक उससे सबक लेकर स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक हो सकें।