script28 अप्रैल तक इस राशि को मिलेगी खुशियों की सौगात, सफलता चूमेगी कदम | weekly horoscope different rashi people | Patrika News
इंदौर

28 अप्रैल तक इस राशि को मिलेगी खुशियों की सौगात, सफलता चूमेगी कदम

28 अप्रैल तक इस राशि को मिलेगी खुशियों की सौगात, सफलता चूमेगी कदम

इंदौरApr 22, 2019 / 05:11 pm

हुसैन अली

rashifal

28 अप्रैल तक इस राशि को मिलेगी खुशियों की सौगात, सफलता चूमेगी कदम

इंदौर. सभी राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। 28 अप्रैल तक मेष राशि वालों को संयुक्त कारोबार करने की दिशा में उठे कदम तरक्की की ओर ले जाएंगे। उन पर लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी। सफलता इनके कदम चूमेगी। वृष राशि के लोगों को पारिवारिक सदस्यों के बढ़ते खर्च ऋण के लिए मजबूर करेंगे। तुला राशि वालों को सप्ताहारंभ में अत्यधिक काम के बोझ तले सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही मीन राशि वाले निवेश से अचानक मिला पैसा घर के अत्याधुनिक साजो-सामान में खर्च होगा।
मेष : संयुक्त कारोबार करने की दिशा में उठे कदम तरक्की की ओर ले जाएंगे। उन पर लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी। अर्जित ज्ञान को बांटने का प्रयास करें। मित्रता का अपने जीवन पर गहरा प्रभाव होने से लाभान्वित होने की बजाय नुकसान में अधिक रहेंगे।
वृष : पारिवारिक सदस्यों के बढ़ते खर्च ऋण के लिए मजबूर करेंगे। कारोबार में लाभांश समय से पहले प्राप्त करने की कोशिश में विशेष प्रयत्न करना होंगे। अत्यधिक अभिमान की प्रवत्ति आगे बढऩे के रास्तों पर रोक लगा देगी।
मिथुन : सहकर्मी के साथ काम को प्राथमिकता न देने से काम का बोझ बढ़ सकता है। बच्चो की लीलाएं पे्ररणा का काम करेंगीं व उससे जीवनदर्शन का बोध होगा। सामाजिक स्तर पर व्यक्तिगत संबंधों को बनाने से बचें।
कर्क : कुशाग्र बुद्धि का उपयोग सकारात्मक कार्यों के लिए ज्यादा करें। सप्ताहारंभ के समय जमीनों के काम में निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करें। शिक्षा में मेहनत व उसके परिणाम साथ-साथ मिलने से प्रसन्नता होगी।
सिंह : बेहद गंभीर व जिंदगी से जुड़े मुद्दों में दिल से काम न लेकर दिमाग का उपयोग करने से बड़ा फायदा संभावित है। सप्ताह में मित्रों के मध्य स्वयं के द्वारा कही गई बातों का गलत अर्थ निकलने से असंमजस बन सकता है।
कन्या : अक्ल के कार्यों में शारीरिक बल का इस्तेमाल कम करें तो ठीक रहेगा। चुनौतीभरे काम में स्वनिर्णय के साथ ही चापलूस मित्रों द्वारा सुझाए विचारों का त्याग करें व अनुभवी की सलाह लेने की कोशिश करें।
तुला : अत्यधिक काम के बोझ तले सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। निजी संबंधों में मधुरता लाने के लिए सुधार की आवश्यकता है। पारिवारिक मुद्दों पर राय वैमनस्यता को और अधिक बढ़ा सकती है।
वृश्चिक : कोर्ट-कचहरी में उलझनों को बढ़ता देख समझौता करना हित में रहेगा। वाचाल प्रवत्ति पर काबू न रख पाने से अच्छा खासा नुकसान करवा बैठेंगे। आगे बढऩे के लिए अपनी सोच में आक्रामकता रखें किंतु उसे प्रदर्शित न करें।
धनु : स्वास्थ्य सामान्य होने से हाथ के कार्य फिर से शुरू कर सकते हैं। अनुभव की कमी होने पर मशीनों को चलाने में सहायता लेने का प्रयास करें। कार्यालय में खुले विचारों की अभिव्यक्ति गोपनीय रहस्यों को उजागर करवा सकती है।
मकर : बुजुर्गों के खराब समय में की गई सेवा के परिणाम नौकरी में तरक्की के रूप में देखने को मिलेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों को बांटने का प्रयास करें। कामकाज में महिला मित्रों का सहयोग सोच-समझकर लें।
कुंभ : बुद्धि के अनियंत्रित होने का असर कार्यालय के चल रहे मुकदमों पर भी पड़ सकता है। हुनर दिखाने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य में विरोध करने से बचें। पैसों के लेन-देन में असावधानी से बचने का प्रयास करें।
मीन : पहले किए गए निवेश से अचानक मिला पैसा घर के अत्याधुनिक साजो-सामान में खर्च होगा। सप्ताह मध्य के बाद से धार्मिक कार्यों में मन लगने लगेगा। बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंताओं में इस सप्ताह से कमी आ सकती है।

Hindi News / Indore / 28 अप्रैल तक इस राशि को मिलेगी खुशियों की सौगात, सफलता चूमेगी कदम

ट्रेंडिंग वीडियो