मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से अब तक सिस्टम नहीं बना है। जब वहां से मजबूत सिस्टम बनेगा तो वह इंदौर से गुजरेगा। इससे जिले में अच्छी वर्षा होगी। फिलहाल एक सिस्टम दो दिन के लिए सक्रिय है, जिससे कई संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उज्जैन, दमोह, रायसेन, बैतूल, धार, रतलाम, नीमच,नर्मदापुरम, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, सागर, मंदसौर और छतरपुर में तेज बारिश होने की आशंका है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर,देवास, शाजापुर, गुना, झाबुआ, आगर-मालवा, विदिशा, हरदा, राजगढ़, सीहोर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर,, छिंदवाड़ा, पन्ना, टीकमगढ़, मंडला, बालाघाट, सिवनी, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, उमरिया,श्योपुर, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, मऊगंज, सिंगरौली में भारी बारिश की संभावना है। ये भी पढ़ें: अभी-अभी: मौसम विभाग ने जारी किया ताबड़तोड़ बारिश का Red Alert, 16 घंटों के लिए चेतावनी जारी
कितनी हुई बारिश
मानसूनी सिस्टम के मजबूत होने से दिनभर बारिश हुई। कई जगह जल जमाव की स्थिति बनी। दिन का तापमान 24.7 तो रात का तापमान 22.8 डिग्री रहा। एक दिन पहले यह 26.6 व 22.4 डिग्री था। दिन के तापमान में 1.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। तापमान कम होने व लगातार बारिश से ठंड का अहसास होने लगा। आद्रता 95 फीसदी दर्ज हुई। 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। 1 जून से 4 अगस्त तक जिले में 443.1 मिमी (17.5 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 696.5 मिमी (27.25 इंच) से अधिक औसत वर्षा हुई थी। जिले में पिछले 24 घंटे में 13.9 मिमी (आधा इंच) औसत वर्षा हुई।