डॉ. ओपी जोशी, पर्यावरणविद् का कहना है कि विकास के लिए विध्वंस में यदि उचित सावधानी नहीं रखी जाए तो धूल के गुबार हवा दूषित करते हैं। इस समय सड़कों की मरम्मत और मेट्रो का काम चल रहा है। इसकी वजह से तोड़फोड़ हो रही है। शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। यहां धूल उड़ रही है। इन पर नियंत्रण की आवश्यकता है।
मापदंड की 6 कैटेगरी 401 से 500: सीवर 301 से 400: वैरी पुअर 201 से 300: पुअर 101 से 200: मॉडरेट 51 से 100: सेटिसफेक्टरी शून्य से 50: गुड
हवा का सालाना एवरेज वर्ष एक्यूआइ श्रेणी 2020-21— 91.49— सेटिसफेक्टरी 2021-22— 121.57— मॉडरेट 2022-23— 101.78— मॉडरेट वर्ष 2023 में एक्यूआइ का मासिक आकलन जुलाई- 60.70 जून- 81.48
मई-76.84 अप्रेल-91.25 अगस्त 2023 के 6 दिन में एक्यूआइ 30 अगस्त-117 29 अगस्त- 115 28 अगस्त- 124 27 अगस्त- 145 26 अगस्त-106 25 अगस्त -103