
इंदौर . नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बावजूद नगर निगम का बजट हर साल तीन से चार माह लेट आता है। इस बार भी बजट लेट है, लेकिन 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष 2018-19 के तीन-चार दिन लेट। निगम का बजट 4 अप्रैल को पेश होगा और बहस दूसरे दिन 5 अप्रैल को होगी।
बजट पेश करने से पहले इसे मेयर-इन-कौंसिल में मंजूरी दिलाने के लिए बैठक आज महापौर मालिनी गौड़ और एमआईसी मेंबर सहित निगमायुक्त मनीष सिंह की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से महापौर सचिवालय पर शुरू हुई। इसमें गर्मी के मद्देनजर लोगों को पानी बांटने के लिए टैंकर का शुल्क तय करने के साथ सप्लाय व्यवस्था को सुधारने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। साथ ही शहर सहित वार्डों में विकास कार्य करने के प्रस्ताव पर संकल्प पारित किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग में तैनात तकरीबन 2300 मस्टरकर्मियों को विनियमित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।
मस्टर सफाईकर्मियों के साथ निगम के अन्य विभागों में तैनात मस्टरकर्मियों का विनियमितीकरण अभी अटका पड़ा है।
बैठक में तकरीबन 52 प्रस्तावों पर चर्चा कर संकल्प पारित किया जाएगा, जिसे 4 अप्रैल को बजट पेश करने के बाद दूसरे दिन बहस के बाद होने वाली निगम परिषद की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। बैठक में मार्ग और पुल के नाम शहीद सहित समाजसेवियों के नाम से करने के प्रस्ताव भी आए हैं। इसके साथ ही मस्टरकर्मियों का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर भी चर्चा होगी।
स्वागत करने पहुंचे
सफाई कामगार संघ के नेता सफाई मस्टरकर्मियों को नियमित करने की मांग वर्षों से कर रहे थे जो कि आज पूरी की जा रही है। इसके चलते मस्टर सफाईकर्मी नियमित तो नहीं होंगे, लेकिन वेतन पे स्कैल बढ़ जाएगी। मस्टर सफाईकर्मियों का विनियमितीकरण होने पर सफाई कामगार नेता महेश गोहर, लीलाधर करोसिया, हरीश नागर, बाबूलाल सिरसिया, महेश तोमर, बालकिशन करोसिया, विवेक करोसिया, श्याम अजय पाल, प्रताप करोसिया आदि कर्मचारी नेता महापौर गौड़ का स्वागत करने सचिवालय पहुंचे।
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
- गोटू महाराज की चाल से पंचम की फैल तक को जोडऩे वाली पुरानी पुलिया के स्थान पर नए पुल का निर्माण करना।
- अग्रसेन चौराहे पर चारों तरफ जाने वाले मार्गों पर डिवाइडर का निर्माण करना।
- रणजीत हनुमानमंदिर स्थित विश्राम बाग की जमीन पर बगीचे का निर्माण।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम चरण में चयनित भूरी टेकरी झुग्गी बस्ती के हितग्राहियों की लॉटरी के जरिए आवास का आवंटन।
- सुविधि नगर चौराहे से सुपर कॉरिडोर तक प्रायमरी ड्रेनेज लाइन डालने का काम करना।
- गीला और सूखा कचरा कलेक्शन के लिए अलग-अलग क्षमता की 46 गाडिय़ां खरीदना।
- बीआरटीएस पर ९ प्रमुख स्थानों पर बीओटी के अंतर्गत विज्ञापन के अधिकार दिए जाकर लिफ्ट सहित फुट ओव्हर ब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी।
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए कामों और आगे होने वाले कामों को मंजूरी देना।
Published on:
27 Mar 2018 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
