ऊर्जा बचत और कार्बन क्रेडिट को लेकर निगम ने शहर में सभी स्ट्रीट लाइट्स को बदलने का निर्णय लिया था। इसके चलते मार्च माह से शहर में मौजूद सभी पुरानी स्ट्रीट लाइट्स बदलने का काम शुरू हुआ था। शहर में लगभग 80 हजार स्ट्रीट लाइट्स को एलईडी लाइट्स में बदलना है। इसमें से अब तक 7659 लाइट्स बदल जा चुका है। बची हुई पुरानी 72341 लाइट्स को भी बदला जाना है। ये सभी लाइट्स चार चौबीस, एक अठाइस, दो चौबीस की हैं। वहीं, निगम इनमें लगने वाली ट्यूबलाइट और चौक खरीदने के लिए तैयारी कर रहा है। निगम ने 74.71 लाख रुपए इनके रखरखाव व सामान खरीदने का प्रस्ताव बनाकर इसकी खरीदी की तैयारी में है। महापौर ने अप्रेत तक सभी लाइट्स को बदलने के दिए हैं निर्देश हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी जो प्राथमिकता तय की है, उसमें शहर में एलईडी लाइट्स लगाना भी शामिल है। उन्होंने अप्रेल तक सभी लाइट्स को एलईडी लाइट्स में बदलने के लिए निर्देश दिए हैं। उसके बावजूद 74 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है।
यह सही है कि हम इनके संधारण के लिए काम कर रहे हैं। दरअसल, पूरी एलइडी लाइट्स लगने तक हम जनता को अंधेरे में नहीं रख सकते, इसलिए हम इनका संधारण करवा रहे हैं। लेकिन, हमने शर्त भी रखी है कि जैसे ही एलईडी लाइट्स लगेगी, ये टेंडर खत्म कर दिया जाएगा।
– जीतू यादव, प्रभारी विद्युत विभाग