मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों से पृथक-पृथक चर्चा भी की। उन्होंने 20 से अधिक प्रमुख औद्योगिक समूहों के पदाधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। कॉन्क्लेव में 63 इकाइयों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न 21 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन इकाइयों से प्रदेश में 10 हजार 064 करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है, जो 17 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगा।
इससे पहले, इस कॉन्क्लेव में इंदौर रीजन में बड़े निवेश की संभावनाएं भी जताई गई हैं। दुनिया की जानी मानी कंपनी वॉल्वो ने यहां निवेश करने का इरादा जाहिर किया है। अडानी समूह ने प्रदेश में 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की बात कही। इसमें से 5 हजार करोड़ का निवेश इंदौर से उज्जैन के बीच महाकाल एक्सप्रेस-वे पर होगा।
एमपीआरडीसी के अफसरों के मुताबिक, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का इंदौर में भी आयोजन होगा, जल्द ही इसकी घोषणा होगी। उज्जैन के आयोजन में इंदौर रीजन में निवेश को लेकर भी बात हुई। पीथमपुर में वॉल्वो का प्लांट है और उज्जैन के आयोजन में फिर बड़ा निवेश कर यहां नई इकाई शुरू करने का इरादा जाहिर किया है।
कंपनी के प्रतिनिधि शीघ्र ही इसकी विस्तृत योजना सरकार के सामने रखेंगे और उन्हें जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। 75 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा आयोजन में अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने प्रदेश में 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की घोषणा की है। इसमें से 5 हजार करोड़ का निवेश उज्जैन से इंदौर तक महाकाल एक्सप्रेस-वे के लिए किया जाएगा, जो एक महत्वपूर्ण परियोजना का हिस्सा होगा। प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में अडानी समूह 4 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेगा। समूह की प्रदेश में उपस्थिति सड़क, सीमेंट, प्राकृतिक संसाधन आदि क्षेत्रों में है।
International Conclave: देशभर के बिजनेसमेन बोले, दुनिया भर के देशों की निगाह भारत पर
11,00 करोड़ निवेश करेंगे
IPCA Laboratories के एमडी अजीत कुमार ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में हमारी कंपनी की सात इकाइयां स्थापित हैं। हम अगले दो सालों में यहां ₹11,00 करोड़ का निवेश करने वाले हैं।
विकास के लिए सबसे बड़ी जरूरत होती है, विजनरी लीडरशिप की, जो कि हम मध्यप्रदेश में देख रहे हैं। मध्यप्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत अधिक वृद्धि हुई है,यहां एजुकेशन के क्षेत्र में भी बहुत अच्छा काम हो रहा है। प्रदेश आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।