देखें वीडियो- मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को इंदौर में बाजार घूमने के लिए निकले थे इसी दौरान रोड किनारे मिट्टी के दीये बेच रही एक बच्ची उन्हें नजर आई। मंत्री बच्ची के पास पहुंचे और उससे पूछा कि तुमने बनाए हैं ये दीये, जिस पर बच्ची ने कहा पापा ने बनाए हैं। मंत्री ने पूछा तुम क्या करती हो तो बच्ची ने कहा 8वीं क्लास में पढ़ती हूं। इसके बाद मंत्री ने कहा दिवाली नहीं मनानी है जिस पर बच्ची ने जवाब दिया ये सारे दीये बिक जाएंगे तब तो दिवाली मना पाएंगे। फिर मंत्री ने पूछा सब दीये बिक जाएंगे कब तक बिक जाएंगे तो बच्ची बोली दिवाली तक बिक जाएंगे। इसके बाद मंत्री ने पूछा कि कितने का माल है ये तो बच्ची बोली 2 हजार रूपए का, मंत्री ने पूछा माल बिक जाएगा तो दिवाली मनाओगी बच्ची बोली पक्का मनाऊंगी फिर क्या था मंत्री ने बच्ची के सारे दीये एक झटके में खरीद लिए। बच्ची ने तुरंत दीये एक बोरी में भरे और दे दिए। पूरे दीये एक झटके में बिकने की खुशी बच्ची के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।