इंदौर

वायरल गर्ल मोनालिसा बनेगी हीरोइन, मिला बॉलीवुड फिल्म का ऑफर

Viral Girl Monalisa : मोनालिसा जल्द ही फिल्मों में काम कर सकती हैं। क्योंकि, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया है।

इंदौरJan 24, 2025 / 05:55 pm

Faiz

Viral Girl Monalisa : प्रयागराज में चल रहे महाकंभ से दुनियाभर में वायरल हुई माला बेचने वाली मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों में सोशल मीडिया सैंसेशन बनी मोनालिसा की सादगी का हर कोई कायल हो रहा है। मोनालिसा की खूबसूरती के आगे तो कई यूजर ऐश्वर्या और कैटरीना की सुंदरता को भी फीका बता रहे है। हालांकि, मोनालिसा कुंभ छोड़कर वापस इंदौर लौट आई हैं। लेकिन, इसी बीच चर्चा शुरु हुई है कि मोनालिसा को बॉलीवुड से फिल्म का ऑफर आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोनालिसा जल्द ही फिल्मों में काम कर सकती हैं। क्योंकि, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया है। माना जा रहा है कि, मोनालिसा अब सनोज मिश्रा की अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में अहम किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। जल्द ही मोनालिसा से मिलकर उसके साथ कांट्रेक्ट साइन किए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी के इन शहरों में पूर्ण शराबंदी, कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम मोहन, Video

फिल्म के डायरेक्टर जाएंगे मोनालिसा के गांव

जानकारी ये भी सामने आई है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के पिता से फोन पर बात की है। लेकिन मोनलिसा से इसपर अभी पुष्टि नहीं हो सकी है, क्योंकि मोनालिसा के पिता प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हैं, जबकि मोनालिसा इंदौर जिले में स्थित अपने गांव लौट गईं हैं। बताया जा रहा है कि, मोनालिसा के पिता से फिल्म में काम करने देने की अनुमति दे दी गई है। अब जल्द ही सनोज मोनालिसा से मिलने उनके गांव जाएंगे।

सनोज ने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

सनोज ने बीते 19 जनवरी को ट्वीट कर ऑफर की जानकारी दी थी। उन्होंने अंग्रेजी में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था (जिसका अनुवाद है)- ‘मैंने देखा कि पिछले दिनों कुंभ महापर्व में एक लड़की रुद्राक्ष बेच रही थी, उसकी आंखों की खूबसूरती के कारण उसका वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। मैंने सोचा कि, बॉलीवुड की गंदगी की जगह इस बेचारी लड़की को अपनी अगली फिल्म में दूं…? आपकी क्या राय है…?’
यह भी पढ़ें- MP News Today Live : मोहन कैबिनेट में अहम फैसले, अब एमपी में होंगे ट्रांसफर, 17 क्षेत्रों में शराब बैन

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

उनके इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें कई लोगों ने सनोज के इस सुझाव की सराहना की। वहीं एक यूजर ने लिखा ‘उनका फिल्म इंडस्ट्री में कोई बैकग्राउंड नहीं है, इसलिए वे फील्ड में काम नहीं कर सकतीं। इसलिए, अगर आप उनका ख्याल रखें तो वे फील्ड में अच्छी पोजीशन पर हो सकती हैं। कृपया इस बारे में सोचें, नहीं तो वे फिर से सड़क पर आ जाएंगीं।’

Hindi News / Indore / वायरल गर्ल मोनालिसा बनेगी हीरोइन, मिला बॉलीवुड फिल्म का ऑफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.