लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि बुधवार रात गश्त के दौरान हमें सूचना मिली कि कार को रोकने के लिए विजयनगर पुलिस उसके पीछे लगी है, लेकिन कार चालक गलियों से घुमाते हुए भाग रहा है। सूचना के बाद लसूडिय़ा पुलिस भी उस कार के पीछे लग गई। चालक कई गलियों से कार चलाते हुए पुलिस से बचने का प्रयास कर रहा था। सडक़ किनारे गुमटी लगाने वाले दुकानदारों ने भी यह दृश्य देखा तो वे भी हक्के-बक्के रह गए। कुछ बाइक सवार युवक भी पुलिस की मदद करने के लिए कार के पीछे लग गए। इसी दौरान कार लाइफ केयर अस्पताल के सामने एक डिवाइडर से टकराई। चालक काफी घबराया हुआ था।
पुलिस को देखकर डर गए थे पुलिस ने कार को घेरा और चालक को उतरने को कहा। कार में से एक लडक़ा और एक लडक़ी उतरे। पूछताछ में बताया कि वे दोनों छावनी क्षेत्र के हैं। पहले एक ही क्लास में पढ़ते थे, इसलिए दोनों में अच्छी दोस्ती है। वे एक होटल में खाना खाने गए थे। वहां से निकले तो पुलिस को देखकर घबरा गए। उन्हें लगा कि पुलिस कई सवाल पूछेगी और हमारे घर वालों को भी पता लग जाएगा। इसलिए गाड़ी भाग ली। पुलिस ने उनके आई कार्ड व अन्य जानकारियां देखने के बाद रवाना कर दिया।