इंदौर

काम करने के बाद भी नहीं मिला पैसा, युवक ने मौत को गले लगाया

लसूडिय़ा पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस

इंदौरJul 29, 2019 / 11:47 am

Manish Yadav

Woman suicides

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने एक युवक की आत्महत्या के मामले में पिता-पुत्र को आरोपित बनाया है। बताया जाता है कि वीडियोग्राफर से शादी में काम कराया और जब रुपए देने की बारी आई तो उसे धमकाने लगे। परेशान होकर युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस के अनुसार राजकुमार पिता बाबूलाल मालवीय (34) निवासी इन्द्रा नगर ढाबली ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में बद्रीलाल निवासी बालाजी विहार शांतिनगर सांवेर रोड और उसके बेटे सचिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित बद्रीलाल के लड़के की शादी में राजकुमार ने वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी का काम किया। इसके 40 हजार रुपए लेना हैं। उसने आरोपितों से यह रुपए मांगे, लेकिन दोनों ने उसे रुपए देने से मना कर दिया। जब राजकुमार ने दबाव बनाया तो आरोपितों ने उस धमकाना शुरू कर दिया। अपने काम के रुपयों के लिए राजकुमार को परेशान होना पड़ रहा था। आरोपितों ने उसे यहां तक कह दिया था कि वह जहर खा ले, लेकिन उसके रुपए नहीं देंगे। इसी बात को लेकर उनके बीच में विवाद हुआ। कोई और रास्ता नहीं मिला तो राजकुमार ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

Hindi News / Indore / काम करने के बाद भी नहीं मिला पैसा, युवक ने मौत को गले लगाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.