शहर में बुधवार रात हुई बारिश ने खजराना चौराहे पर जाम के हालात बना दिए। चौराहा पर खजराना मंदिर की ओर जाने वाले तरफ घुटने तक पानी भर गया था। कई लोगों के वाहन बंद हो गए। इस बीच सभी पाइंट के बारीबारी से सिगनल खुलते और बंद होते रहे, इससे ट्रैफिक बीच चौराहे पर आ पहुंचा। कुछ देर में बस, कार, दोपहिया, ऑटो व अन्य वाहन की लंबी कतार रोबोट चौराहे, बंगाली चौराहा, आनंद बाजार और खजराना मंदिर तक पहुंच गई। हर कोई जाम से निकलने की मशक्कत करने में लगा रहा। जोन-2 डीसीपी संपत उपाध्याय सूचना पर खजराना टीआइ दिनेश वर्
Hindi News / Photo Gallery / Indore / खजराना चौराहे पर जलजमाव से वाहन हुए बंद, दो घंटे लगा जाम