इंदौर

7 से 12 जनवरी तक इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री रहेगी बैन, यहां देखें ट्रैफिक प्लान

इंदौर में 8 से 10 जनवरी 2023 को प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है।

इंदौरJan 03, 2023 / 03:40 pm

Faiz

7 से 12 जनवरी तक इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री रहेगी बैन, यहां देखें ट्रैफिक प्लान

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में 8 से 10 जनवरी 2023 को प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में यहां आने वाले मेहमानों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस की ओर से नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। इस प्लान के तहत इंदौर के कई क्षेत्रों में 7 जनवरी से लेकर 12 जनवरी 2023 तक अलग अलग क्षेत्रों के अनुसार नो व्हीकल जोन निर्धारित रहेगा।

आपको बता दें कि, ये नए ट्रैफिक प्लान के संबंधित जानकारी ट्रैफिक आला अधिकारी महेश चंद्र जैन द्वारा दी गई है। जैन के अनुसार, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के मद्देनजर हमारा लक्ष्य सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात की व्यवस्था करना है। वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, सरकार की ओर से हमारी ये जिम्मेदारी निर्धारित की है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस अवधि के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। ये ट्रैफिक प्लान सम्मेलन को सफल बनाने में मददगार साबित होगा।

 

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा- RSS कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, विधायक और भाजपा नेताओं के अश्लील CD उनके पास


आयोजन में शामिल होंगे देश विदेश के दिग्गज

बताया जा रहा है कि,8 से 10 जनवरी के बीच होने वाले इस आयोजन के दौरान इंदौर में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमानों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ही नहीं, बल्कि कई विदेशी लीडर भी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में प्रशासन भी जोर शोर से व्यवस्थाएं करने में जुटा है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने भी अपनी सभी व्यवस्थओं को अंतिम रूप दे दिया है। जो प्लान इंदौर पुलिस द्वारा बनाया गया है, उसके तहत शहर के कुछ स्थानों को नो व्हील जोन भी बनाया गया है। वहीं कुछ रूट को डायवर्ट भी किया है। इसके अलावा, कुछ दिनों के लिए कई मार्गों पर सामान्य वाहन चालकों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। क्योंकि, उन मार्गों पर सिर्फ वीआईपी एंट्री होगी।

 

यह भी पढ़ें- समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा : 3 हजार क्विंटल अमानक धान रिजेक्ट, 3 पर गिरी गाज


ट्रैफिक पुलिस की शहरवासियों से अपील

इसी के साथ प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने वाले वीआईपीज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मापदंड निर्धारित किये गए हैं। ऐसे में डीआईजी महेश चंद्र जैन का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर तक के कई मार्गों पर 8 से 10 जनवरी तक बंद कर उनके रूट डायवर्ट किये गए हैं। इसके अलावा इंदौर के खजराना, 56 दुकान, सराफा चौपाटी, लालबाग क्षेत्र में भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने वाले लोग आ सकते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र को नो व्हील जोन बनाया गया है। यहां सिर्फ पैदल प्रवेश किया जा सकेगा। इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने जनता से आव्हान किया है कि, बंद की अवधि में संबंधित मार्गों पर जाने से बचें। क्योंकि, सम्मेलन में शामिल होने पहली बार देश विदेश के लोग हमारे शहर आ रहे हैं।

 

अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें वीडियो

Hindi News / Indore / 7 से 12 जनवरी तक इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री रहेगी बैन, यहां देखें ट्रैफिक प्लान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.