हालांकि, आलू के दामों में कोई तेजी नहीं रही। लहसुन मंडी में व्यापारियों और किसान ने चीन की लहसुन के विरोध में कामकाज बंद रखा। प्रदेश की कुछ अन्य बड़ी लहसुन मंडियों में भी आंशिक व्यापार विरोध के कारण प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें- Clean Air Survey 2024 : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पहले पायदान से फिसला इंदौर, जबलपुर और भोपाल टॉप-10 में शामिल
-एवरेज 3200 से 3400
-अच्छा गोल्टा 3200 से 3400
-गोल्टी 2900 से 3000
-आलू बेस्ट 2200 से 2300
-एवरेज 1900 से 2100
-गुल्ला 1500 से 1700
मंडी के ताजा भाव
-प्याज बेस्ट 3600 से 3800-एवरेज 3200 से 3400
-अच्छा गोल्टा 3200 से 3400
-गोल्टी 2900 से 3000
-आलू बेस्ट 2200 से 2300
-एवरेज 1900 से 2100
-गुल्ला 1500 से 1700
काबुली चने के दाम गिरे
काबुली चने में तेजी लाकर लाभ कमाने वाले बड़े स्टॉकिस्टों को अब असल व्यापार के सामने हाथ टेकना पड़ रहा है। काबुली चने में ऊंचे दामों पर घरेलु मांग के साथ निर्यातकों की लेवाली भी बेहद सुस्त है। जबकि, आवक का दबाव धीरे-धीरे मंडी में बना हुआ है। मंगलवार को काबुली चने में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। काबुली चना कंटेनर मे करीब 400 रुपए तक टूट गया। बीते दिनों काबुली के स्टाक में कई नेताओं और रसूखदारों के करीबी उतर गए थे। कृत्रिम तेजी भी लाई गई। यह भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी : इस तारीख से शुरु होगा समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री का रजिस्ट्रेशन, घर बैठे करें अप्लाई