इंदौर

एमपी में बनेगा वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर कोच, रोजगार के खुलेंगे द्वार

vande bharat train : एमपी के पीथमपुर में निवेश करेगी बड़ी कंपनी, बनाए जाएंगे प्लांट, रोजगार के खुलेंगे द्वार।

इंदौरNov 03, 2024 / 01:04 pm

Akash Dewani

vande bharat train : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ी कंपनी ने निवेश करने का मन बना लिया है जिससे युवाओं को रोजगार मिलने वाला है। पिनेकल मोबिलिटी कंपनी पीथमपुर में करीब 600 करोड़ रूपए इन्वेस्ट करेगी जिससे 48 एकड़ में प्लांट बनाए जाएंगे। इन प्लांट्स में इलेक्ट्रॉनिक बस के साथ वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच का भी निर्माण किया जाएगा।

शुरुआत में 500 लोगों को मिलेगा रोजगार

प्लांट बनने का काम शुरू हो चुका है और यह 2 साल के अंदर बनकर तैयार होगा। साल 2025 के अंत तक प्लांट में काम शुरू होने का अनुमान लगाया गया है। प्लांट बन जाने के बाद यहां पहले 500 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। कुछ समय के बाद रोजगार की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां करीब 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़े – mp by election: दिग्विजय सिंह का आरोप, सरकार भाजपा की है, किसी पर भी करा सकती है FIR

प्लांट में इन चीजों का होगा प्रोडक्शन

इस प्लांट में इंडस्ट्रियल ऑपरेशन का काम शुरू होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक बस का निर्माण होगा। इस प्लांट के अलावा सेक्टर 7 में एक दूसरा प्लांट भी बना रही है जहां पर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच को तैयार किया जाएगा। हालांकि, इस कंपनी के यहां 2 प्लांट पहले से मौजूद है। इसके अलावा इन प्लांट्स में रेलवे की सीटें और एंबुलेंस तैयार करने का प्लान है।

Hindi News / Indore / एमपी में बनेगा वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर कोच, रोजगार के खुलेंगे द्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.