इंदौर

Valentine Day : प्यार पर बजरंग दल का पहरा, अपनी शैली में बजरंगी फिर संभालेंगे मैदान

इस बार कुछ ऐसी है रणनीति

इंदौरFeb 13, 2022 / 07:54 pm

bhupendra singh

Valentine Day : प्यार पर बजरंग दल का पहरा, अपनी शैली में बजरंगी फिर संभालेंगे मैदान

इंदौर. वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों से दुव्र्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले बजरंग दल की शैली इस बार कुछ बदली हुई है। हर बार की तरह की इस बार भी संगठन वेलेंटाइन डे का विरोध करेगा, लेकिन बजरंग दल प्रेमी जोड़ों के घूमने और कही बैठने पर दुव्र्यवहार नहीं करेगा। बजरंग दल ने वेलेंटाइन डे पर अश्लीलता और लव जिहाद का विरोध करने की घोषणा की है।
बजरंग दल इंदौर महानगर संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि वेलेंटाइन डे विदेशी त्योहार है। हम इसका विरोध करते हैं। अगर कोई प्रेमी जोड़ा सोमवार को कही घूमता या फिर कही बैठता है तो हमे आपत्ति नहीं है। इसके लिए हमारी टीमें जागरूकता पर काम कर रही है। युवाओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी संगठन सक्रिय है। शर्मा ने बताया कि माता-पिता को अपने बच्चों को इन चीजों से बचाना चाहिए इससे बच्चों की पढ़ाई और कॅरियर प्रभावित होता है साथ ही ये दिन हिंदू संस्कृति के भी खिलाफ है। विदेशी ताकतों की हिंदू संस्कृति को कमजोर करने की साजिश है जिसे पूरा नहीं होने देंगे। लोगों का हमे सर्मथन मिल रहा है। सोमवार को संगठन के सभी कार्यकर्ता शहर में सक्रिय रहेंगे। वेलेंटाइन डे की आड़ में अश्लीलता और लव जिहाद नहीं होने दिया जाएगा। पबों-होटलों की निगरानी के लिए हमारा सूचना तंत्र सक्रिय रहेगा। कही भी अश्लीलता नहीं होने देंगे। इसके साथ ही हमारा मुख्य फोकस लव जिहाद पर भी रहेगा। कही भी लव जिहाद और अश्लीलता की सूचना मिलेगी तो हम हमारी शैली में जवाब देंगे। मौके पर विरोध कर एफआइआर तक कराएंगे।

Hindi News / Indore / Valentine Day : प्यार पर बजरंग दल का पहरा, अपनी शैली में बजरंगी फिर संभालेंगे मैदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.