समाज की बैठक में हंगामा, अंगूठा काट चबा गया
बैठक से बाहर निकालने की बात को लेकर हुआ विवाद
इंदौर। तेजाजी नगर में एक ही समाज के लोगों में मारपीट हो गई। समाज की बैठक से बाहर करने की बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, एक युवक का अंगूठा दांत से चबाकर अलग कर दिया।
दीपक पिता महेश चौधरी निवासी ग्राम मोरोद की शिकायत पर मेहताब, शुभम, योगेश चौधरी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। इस मारपीट में महेश, अनिल चौधरी, शुभम घायल हो गए। दीपक ने पुलिस को बताया कि गांव की धर्मशाला में समाज की बैठक हो रही थी। इस दौरान मेहताब चौधरी शराब के नशे में आया और उल्टी-सीधी बातें करने लगा। इस पर उसके पिता महेश चौधरी ने उसे धर्मशाला से बाहर भेज दिया। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उसके पिता महेश के साथ में मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, दांतों से उसका अगूंठा चबा लिया। इससे अंगूठा कटकर अलग गिर गया। छोटा भाई शुभम व धर्मशाला में बैठे अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। इस पर शुभम को भी पकड़कर पीट दिया। आसपास के लोगों ने उसे बचाया। घायल को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पड़ोसियों में विवाद
एमआईजी पुलिस ने 70 वर्षीय वृद्ध की शिकायत पर पड़ोसियों पर केस दर्ज किया है। दोनों पक्षों के बीच घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने के दौरान विवाद हुआ था। फरियादी ओमप्रकाश पाल शिव शक्ति नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटा बंटी कल रात अपनी कार घर के सामने खड़ी कर रहा था। पड़ोसी तनिष्क व मोनू की बाइक वहां खड़ी थी। बंटी ने मोटर साइकिल साइड में हटा कर कार पार्क कर दी। इस पर मोनू व तनिष्क ने गालियां देना शुरू कर दी। बंटी ने मना किया तो तनिष्क डंडा लेकर पीछे दौड़ा। यह देख पिता बीच-बचाव करने पहुंचे तो तनिष्क ने डंडे से उनकी पिटाई कर दी। दोनों ने जाते-जाते धमकी दी कि आज के बाद घर के सामने गाड़ी खड़ी की तो जान से मार देंगे ।
Hindi News / Indore / समाज की बैठक में हंगामा, अंगूठा काट चबा गया