बता दें कि, सड़क पर बेलगाम दौड़ता ट्राला टक्कर मारते हुए एक के बाद एक पांच घरों को तोड़ते हुए गुजर गया है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी सामने आ रही है कि, ये भीषण सड़क हादसा शहर के अंतर्गत आने वाले खुडैल थाना इलाके के नेमावर रोड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख – पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से ट्राले और घर के मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरु कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बाइक सवार को रौंदते हुए सड़क पर पलट गया लोडिंग वाहन, 1 की मौत, 18 से अधिक घायल
चालक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्राले को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए चालक की तलाश शुरु कर दी है।