scriptचलती एसयूवी से ड्राइवर कूदा, कार को मारी टक्कर, दो महिला प्रोफेसर की मौत | two women professor died in a road accident | Patrika News
इंदौर

चलती एसयूवी से ड्राइवर कूदा, कार को मारी टक्कर, दो महिला प्रोफेसर की मौत

दोनों कार काफी तेज रफ्तार में थीं। प्रोफेसर की कार कई पलटी खाते हुए सडक़ से नीचे उतर गई।

इंदौरJul 19, 2019 / 11:01 am

हुसैन अली

indore

चलती एसयूवी से ड्राइवर कूदा, कार को मारी टक्कर, दो महिला प्रोफेसर की मौत

इंदौर. लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में प्रोफेसर की कार को एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार कई पलटी खाते हुए सडक़ से नीचे उतर गई। उसमें सवार दो महिला प्रोफेसर की मौके पर मौत गई, जबकि तीसरी की हालत गंभीर है। कार को सामने देखकर एसयूवी ड्राइवर संभल नहीं पाया और घबराकर नीचे कूद गया था।
एक्रोपोलिस कॉलेज की प्रोफेसर विनीता (32) पति रोहित ईनानी निवासी साउथ तुकोगंज, स्वाति (30) पति डॉ. विवेक योनाती निवासी बाबजी नगर, रुचि (29) पिता नारायण पांडे निवासी एलआईजी गुरुवार शाम कॉलज से घर लौट रही थीं। एमआर-11 पर सामने से आ रही एसयूवी से उनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई। दोनों कार काफी तेज रफ्तार में थीं। प्रोफेसर की कार कई पलटी खाते हुए सडक़ से नीचे उतर गई। इससे विनीता व स्वाति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रुचि को सिर में गंभीर चोट आई। तीनों एक्रोपोलिस कॉलेज में प्रोफेसर हैं। रुचि मूलत: छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। उन्हें 108 एंबुलेंस से बॉम्बे अस्पताल लाया गया। कार स्वाति के पति की है। वे इससे ही कॉलेज आती थीं। वे ही कार चला रही थीं। विनीता के पति बिजनेसमैन हैं। उनकी पांच साल की बेटी है। बताते हैं, वे अकसर कॉलेज बस से ही आती थीं। खुद की गाड़ी से भी इस रूट से नहीं आती थीं।
indore
घबराकर ड्राइवर ने लगा दी छलांग

पता चला है, एसयूवी एक शोरूम की थी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, गाड़ी का ड्राइवर सामने से आती कार को देखकर चलती गाड़ी से कूद गया। पैर में चोट आने पर कुछ देर सडक़ के पास बैठा रहा। बाद में वहां से चला गया। एसयूवी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर के मिलने पर पुलिस घटना के बारे में पूछताछ करेगी। पता चला है, प्रोफेसरों की कार के आगे एक ऑडी कार भी तेज रफ्तार में चल रही थी।
indore
सीसीटीवी कैमरे से पता करेंगे हादसे का कारण

टीआई संतोष दूधी ने बताया, हादसे का कारण जानने के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देख रहे हैं। कार की तकनीकी जांच भी कराई जाएगी। रुचि बयान देने की स्थिति में नहीं है। जानकारी मिलने पर तीनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। विनीता व स्वाति के शव बॉम्बे अस्पताल की मच्र्यूरी में रखवाए गए। पोस्टमॉर्टम के लिए शुक्रवार सुबह एमवाय अस्पताल भेजे जाएंगे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Indore / चलती एसयूवी से ड्राइवर कूदा, कार को मारी टक्कर, दो महिला प्रोफेसर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो