विद्यार्थी परिषद व हिंदू संगठन में काम करने के बाद भाजपा में एंट्री करने वाले एक नेता को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद उनके मिलने वालों में हड़कंप मच गया। इस फेहरिस्त में राजेश सोनकर भी हैं। उन्होंने खुद को होम क्वॉरंटीन कर लिया है। वहीं संगठनात्मक गतिविधियों में वे कुछ दिन प्रत्यक्ष शामिल नहीं होंगे, जिस पर संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने भी स्वीकृति दे दी है।
गौरतलब है कि कोरोना के शिकार हुए पूर्व जिला हज कमेटी अध्यक्ष डॉ. रज्जाक पटेल भी सोनकर के खास दोस्तों में से एक थे। जिला अध्यक्ष बनने के बाद पटेल मेदांता अस्पताल से सीधे उनके घर पहुंचे थे। दो दिन बाद पटेल की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई थी। उसके बाद हड़कम्प मच गया था, जिसके बाद सोनकर ने मौके पर मौजूद सभी साथी और परिवार की जांच कराई थी। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे फिर से काम पर लगे थे।
कुछ दिन घर ही रहूंगा
कोरोना जैसी महामारी में सतर्कता ज्यादा जरूरी है, जिससे बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। संदेह के चलते पहले हमने जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। दोस्त के पॉजिटिव आने के बाद अब कुछ दिनों के लिए मैं घर पर ही रहूंगा, जिसकी जानकारी संगठन को दे दी है।
कोरोना जैसी महामारी में सतर्कता ज्यादा जरूरी है, जिससे बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। संदेह के चलते पहले हमने जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। दोस्त के पॉजिटिव आने के बाद अब कुछ दिनों के लिए मैं घर पर ही रहूंगा, जिसकी जानकारी संगठन को दे दी है।
राजेश सोनकर, अध्यक्ष जिला भाजपा