must read : युवक के शरीर से निकल गए ट्रॉले के सारे पहिए, फिर लाश पर से देर तक निकलती रही दूसरी गाडिय़ां लोडिंग की टक्कर से बाइक सवार की मौत तेजाजी नगर में हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसकी गाड़ी को लोडिंग रिक्शा ने टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार दिलीप पिता तेजराम (40) निवासी नायता मुंडला को गंभीर हालत में बड़े अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बाइक से आरटीओ के पास से जा रहा था। इसी दौरान लोडिंग गाड़ी ने टक्कर मार दी थी।