इंदौर

पिता के सामने 6 साल के बेटे को रौंदकर निकला ट्रक, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया

खुडै़ल थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही

इंदौरDec 11, 2019 / 06:32 pm

हुसैन अली

पिता के सामने 6 साल के बेटे को रौंदकर निकला ट्रक, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया

इंदौर. खुडै़ल थाना क्षेत्र में हादसे में बच्चे की मौत हो गई और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार बागली में रहने वाले गोविंद (30) और उसके बेटे रोहन (6) को गंभीर हालत में बड़े अस्पताल लाया गया था, पर रोहन की मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिजनों ने बताया कि गोविंद मजदूरी करता है। वह ओमेक्स सिटी में एक साइट पर काम कर रहा था। कल अपने बेटे के साथ बाइक से घर जा रहा था। डबल चौकी के पास उन्हें मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। रोहन और गोविंद दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल पहुंचने से पहले रोहन की मौत हो गई। वहीं गोविंद की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
must read : युवक के शरीर से निकल गए ट्रॉले के सारे पहिए, फिर लाश पर से देर तक निकलती रही दूसरी गाडिय़ां

लोडिंग की टक्कर से बाइक सवार की मौत

तेजाजी नगर में हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसकी गाड़ी को लोडिंग रिक्शा ने टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार दिलीप पिता तेजराम (40) निवासी नायता मुंडला को गंभीर हालत में बड़े अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बाइक से आरटीओ के पास से जा रहा था। इसी दौरान लोडिंग गाड़ी ने टक्कर मार दी थी।
must read : कोयला कारोबारी का दो लाख से भरा बैग लूटने वाले धराए, आपस में बांट लिए थे एक-एक लाख

Hindi News / Indore / पिता के सामने 6 साल के बेटे को रौंदकर निकला ट्रक, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.