संस्था की सदस्य प्रियांशु जैन के अनुसार, सोशल मीडिया पर राऊ इलाके में 15 अगस्त को घोड़े को तिरंगा रंग में रंगने के फोटो वायरल हो हुआ है। जैन ने राऊ के सराय वार्ड निवासी विनोद गोलिया की शिकायत करते हुए बताया कि, पशुक्रूरता अधिनियम 1960 और अन्य धाराओं के तहत ये अपराधी श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि, जिन रगों का इस्तेमाल किया गया है, ऐसे रंगों में केमिकल होते हैं, जो घोड़े की त्वचा को खासा नुकसान पहुंचा सकता है। जैन ने घोड़ा मालिक और आयोजकों पर केस दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा के झंडे में रंगा घोड़ा बन चुका है चर्चा का विषय
इससे पहले इंदौर में ही दो दिन पूर्व निकली ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपाई झंडे के रंग में रंगा घोड़ा चर्चा का विषय बन गया था। दरअसल, भाजपा नेता रामदास गर्ग ने इस घोड़े को भाजपाई रंग में रंगवाया था। इसपर सांसद मेनका गांधी की संस्था ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।
रक्षाबंधन पर गुलजार हुए बाजार, देखें Video