इंदौर में आदिवासी महाकुंभ... टंट्या मामा के बलीदान दिवस पर भव्य आयोजन
मोहित पांचाल
इंदौर। आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाला जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर में आदिवासी महाकुंभ लगने जा रहा है। भंवरकुआं चौराहे पर भव्य आयोजन होगा जिसमें शिवराज प्रतिमा का अनावरण करेंगे। एक लाख लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया।
धार, झाबुआ और आलीराजपुर सहित संभाग के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के धर्मांतरण मामले सामने आए हैं। इस खेल में कई संगठन पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। इसको लेकर संघ और भाजपा ने मैदान पकड़ते हुए अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। चूंकि समाज में राजनीतिक प्रभाव ज्यादा कारगर रहता है जिसके चलते भाजपा पूरी तरह से सामने आकर मोर्चा संभाल रही है।
आदिवासी समाज में स्वाभिमान के साथ अपने पूर्वजों के प्रति आत्म सम्मान का भाव बढ़े इसको लेकर भी काम किया जा रहा है। इसके चलते दो साल से टंट्या मामा के बलिदान दिवस 4 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार भी आयोजन भव्य होगा जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 3 दिसंबर को संभाग आदिवासी क्षेत्रों से रैलियां निकलेंगी जो कि पातालपानी टंट्या मामा गाता स्थल पर पहुंचेगी।
वहां पर रात्रि विश्राम रहेगा। सारी रैलियां वहां से चलकर 4 दिसंबर को टंट्या मामा चौराहा भंवरकुआं पर पहुंचेगीं। जहां पर बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल होंगे। हालांकि वे पातालपानी होकर आएंगे। चौराहे पर टंट्या मामा की आदमकद प्रतिमा को अनावरण होगा। ये प्रतिमा पुराने थाने के वहां लगाई गई है। आयोजन में एक लाख आदिवासी समाज को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है।
रणनीति पर काम कर रही टीम
टंट्या मामा बलिदान दिवस पर होने वाले आयोजन को लेकर संघ और भाजपा की टीम पूरी ताकत से जुट गई है। भाजपा ने इसके लिए डॉ. निशांत खरे को इंदौर उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर दो दिन पहले दीनदयाल भवन पर संभाग की आदिवासी सीटों के जनप्रतिनिधियों के साथ जिला अध्यक्ष व महामंत्रियों की एक बैठक हुई थी। सांसद व विधायक भी शामिल हुए थे जिसमें सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। यात्रा का स्वरूप ऐसा तैयार किया जाएगा जिसमें जहां-जहां से वह गुजरेगी उसका प्रभाव समाज पर पड़ेगा।
इंदौर से जमा होंगे दस हजार
एक लाख लोगों की भीड़ के लक्ष्य में दस हजार की संख्या इंदौर भाजपा के अजजा मोर्चा को भी सौंपी गई है जिसको लेकर नगर संगठन से प्रभारी बनाए गए कमल वर्मा व अध्यक्ष राकेश कटारा ने सभी पदाधिकारियों को जवाबदारी सौंप दी है। एक नंबर में करण भूरिया, दो में आदित्य चंदेलिया, चार में थानसिंह, पांच में सुनिता मौर्य, राऊ में कृष्णा पचाया को प्रभारी बनाया गया जिनके साथ तीन-तीन सह प्रभारी भी बनाए गए। आदिवासी बाहुल्य बस्तियों के अलावा होस्टलों में भी संपर्क किया जाएगा।
इंदौर में बनेगी बड़ी धर्मशाला
पिछले साल टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री चौहान ने भंवरकुआं चौराहे को टंट्या मामा के नाम करने और प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। सालभर में दोनों पूरी कर दी गई और इस बार वे आदिवासी समाज की धर्मशाला बनाने की घोषणा कर सकते हैं जिसके लिए जमीन का आवंटन की भी तैयारी चल रही है।
Published on:
20 Nov 2022 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग