बता दें कि, मारपीट का ये मामला इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड है, जहां से रात के समय ट्रेवल्स स्टाफ द्वारा यात्रियों से मारपीट की खबरें सामने आना आम सी बात हो गई है। कई बार ऐसा हुआ कि बाहर से आने वाले लोगों से हुआ विवाद थाने तक नहीं पहुंच पाता, लेकिन बीती रात जब एक सवारी ने श्रीनाथ ट्रेवल्स स्टाफ से बस देरी से आने का कारण पूछा तो स्टाफ सवारी पर इतना नाराज हुआ कि उसने सवारी से बदतमीजी शुरु कर दी। सवारी ने जब उनके अपशब्दों का विरोध किया तो स्टाफ द्वारा उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey: खुदाई के साथ जमीन उगल रही गहरे राज, GPR रिपोर्ट तैयार, होगा बड़ा खुलासा