तीन इमली चौराहा पर यातायात जाम होने की समस्या है। दिनभर वाहन आपस में गुत्थम-गुत्था होते रहते हैं और वाहन चालक सहित अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है। यातायात की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए कल निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने तीन इमली चौराहा और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ एमआइसी मेंबर मनीष शर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, अनूप गोयल, कार्यपालन यंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, जोनल अफसर अतीक खान, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक आदि मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान तीन इमली चौराहा पर मुक्तिधाम के सामने बन रही पुलिया के काम की कछुआ चाल को देख निगमायुक्त पाल ने जहां जिम्मेदार अफसरों पर नाराजगी जाहिर की, वहीं पुलिया निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। रिंग रोड पर आइटी चौराहा की ओर से आने वाली सर्विस रोड को मुक्तिधाम के पास से लेफ्ट टर्न का कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि आइटी चौराहे से आकर नौलखा की तरफ जाने वाले राहगीर सीधे लेफ्ट टर्न का उपयोग कर सकें। इससे तीन इमली चौराहे पर यातायात में सुविधा होगी।
लोगों की सहमति से हटाओ धर्मस्थल तीन इमली चौराहा स्थित बस स्टैंड के सामने निर्माणधीन सर्विस रोड में बाधक धार्मिक स्थल को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय लोगों की सहमति से पास में ही उचित स्थान पर स्थापन करने के निर्देश निगमायुक्त पाल ने दिए। सर्विस रोड का कार्य आगामी एक माह में पूर्ण करने के लिए अफसरों को कहा गया है।
बाधा हटाकर करें रोड का चौड़ीकरण पवनपुरी कॉलोनी (पालदा) की बाधा ओटले व अन्य निर्माण हटाकर रोड चौड़ीकरण करने के निर्देश निगम अफसरों को दिए गए हैं। उक्त रोड आगे जाकर ङ्क्षरग और नेमावर रोड से मिलता है। इस रोड के निर्माण से वाहन रिंग रोड से सीधे पवनपुरी कॉलोनी होते हुए नेमावर रोड पर निकल जाएंगे। अभी रिंग रोड से तीन इमली चौराहा होते हुए नेमावर रोड पर जाना पड़ता है। पवनपुरी कॉलोनी रोड चौड़ीकरण से यातायात की सुगमता के साथ ही तीन इमली चौराहे पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा और जाम से मुक्ति मिलेगी।