इंदौर

40 साल बाद भोपाल से हटा जहरीला कचरा, पीथमपुर पहुंचा, विरोध में रैली आज, कल शहर बंद

दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा 40 साल बाद आखिरकार भोपाल से हटा दिया गया, कचरा इंदौर पीथमपुर में जलाया जाएगा, गुरुवार की सुबह कचरा पीथमपुर पहुंच गया है, लेकिन स्थानीय रहवासियों में रोष है और पीथमपुर छावनी बना हुआ है, आज यहां जहरीले कचरे के विरोध में रैली निकाली जाएगी, वहीं कल शहर बंद का आह्वान किया गया है

इंदौरJan 02, 2025 / 08:44 am

Sanjana Kumar

चालीस साल पहले दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक हादसे के बाद उसके कचरे से भोपाल को अब जाकर मुक्ति मिली है। पांच दिन यानी 114 घंटे ये आपरेशन चला। वीवीआइपी सिक्योरिटी के बीच 12 ट्रकों में 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को बुधवार रात 9 बजे रवाना कर दिया। ये कचरा सुबह करीब 4.17 मिनट पर कचरा इंदौर के पीथमपुर भेज दिया गया। लेकिन इससे पहले पीथमपुर छावनी बन गया। यहां करीब 300 से ज्यादा जवान तैनात हैं।
बता दें कि यहां 1200 डिग्री सेल्सियस पर फनेंस के साथ कचरा जलाया जाएगा। पहले 10 किलो कचरा नष्ट किया जाएगा और परीक्षण किया जाएगा। उधर कचरा जलाने को लेकर पीथमपुर में विरोध तेज हो गया है।

आज रैली, कल शहर बंद

आज गुरुवार को स्थानीय रहवासी शहर में रैली निकालेंगे। कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आह्वान भी किया गया है।

सीएम से मिलेंगे सांसद और पूर्व मंत्री

शुक्रवार को पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्रि ठाकुर के साथ ही विधायक नीना वर्मा सीएम मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। वे सरकार द्वारा इस मामले में रिव्यू पिटीशन दायर करने की मांग करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / 40 साल बाद भोपाल से हटा जहरीला कचरा, पीथमपुर पहुंचा, विरोध में रैली आज, कल शहर बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.