इंदौर

टूरिज्म सेक्टर में 50% का उछाल, कपल को पसंद आ रही Mp की ये 7 जगहें

Tourism sector: विंटर में लोग वाटर-स्नो फॉल, बीचेस, लेक जैसे प्राकृतिक नजारे के बीच आनंद लेने जा रहे हैं।

इंदौरNov 21, 2024 / 04:44 pm

Astha Awasthi

Tourism sector

Tourism sector: बारिश के बाद अब टूरिज्म सेक्टर ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। टूरिज्म सेक्टर में 50 प्रतिशत तक उछाल आया है। विंटर के साथ शादी का सीजन होने से लोग घूमने, हनीमून के लिए भी देश-विदेश की सैर कर रहे हैं। विदेश की नई-नई लोकेशन पर पहुंच रहे हैं, वहीं देश के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए भी लोग प्लान बना रहे हैं।
ट्रेवल एजेंटों के पास लोग बड़ी संख्या में इंक्वायरी के लिए पहुंच रहे हैं, साथ ही टूर के लिए पैकेजेस बनवा रहे हैं। विंटर में वाटर-स्नो फॉल, बीचेस, लेक जैसे प्राकृतिक नजारे के बीच आनंद लेने जा रहे हैं। साथ ही बारिश बाद वाइल्ड लाइफ सेंचुरी खुलने से भी लोग वहां की ओर रुख कर रहे हैं।
शादी सीजन के कारण भी टूरिज्म बिजनेस में उछाल है। नव दपंती बाली, उदयपुर, शिमला, कसोल, कश्मीर जैसी जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं। इसके अलाचा कई नई जगहों पर जाने का भी मन बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना


इन जगहों का सबसे ज्यादा क्रेज

मध्यप्रदेश: गांधीसागर, सतपुड़ा, कूनो, मांडू, ओंकारेश्वर, सांची, उज्जैन आदि जगह घूमने जाया जा रहा है।

भारत: केरल, गोवा, हिमाचल, कश्मीर, राजस्थान जैसे प्रदेशों के डेस्टीनेशन स्पॉट।
इंटरनेशनल: सेंट्रल यूरोप, दुबई, मॉरिशस, बाली, फ्रांस, अजरबाइजन, इटली, मलेशिया, स्विटजरलैंड, लंगकावी भी जा रहे हैं।

शादी सीजन के कारण आया उछाल

विंटर शुरू होते ही टूरिज्म सेक्टर में 50 प्रतिशत ग्रोथ आई है। टूरिस्ट लोकल से लेकर इंटरनेशनल टूर पर जा रहे हैं। शादी सीजन के कारण भी टूरिज्म सेक्टर में उछाल है। – अमित नवलानी, सचिव, ट्रेवल एजेंट एसो. ऑफ इंडिया (एमपी-सीजी)

20 हजार से 2 लाख तक का पैकेज

एजेंटों के अनुसार, सुविधाओं के हिसाब से पैकेज बनाए जाते हैं। एमपी के डेस्टीनेशन के लिए 20 हजार से 50 हजार तक तो नेशनल टूरिस्ट प्लेसेस के 50 हजार से डेढ़ लाख तक के पैकेजेस हैं। विदेश में घूमना-फिरना 60 हजार से शुरू होकर 2 लाख तक में पड़ रहा है।

Hindi News / Indore / टूरिज्म सेक्टर में 50% का उछाल, कपल को पसंद आ रही Mp की ये 7 जगहें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.