फेस्टिव सीजन मतलब की सभी आपस में मिलते-जुलते हैं और दोस्तों और रिश्तेदारों के घर आते जाते हैं। इस बार आप भी इनवाइट करेंगी सभी को, लेकिन इस बार आप अपना घर ऐसे सजाएं कि लोग आपके घर से जाएं ही नहीं और बाहर जाकर उनके मुंह से घर की तारीफ की निकलती रहें।
पेचवर्क कारपेट
गुजरात और राजस्थानी कलाकारों ने पेचवर्क स्टाइल में कारपेट तैयार किए हैं। यह बहुत ही कलरफूल और खबूसूरती की कला से कपड़े और धागे की मदद से बनाए जाते हैं। यह पेचवर्क वाला कारपेट आपके रूम के लिए एकदम परफेक्ट है। इस कलरफुल कारपेट से आपका लिविंग रूम में नए रंग से भर जाएंगे।
गुजरात और राजस्थानी कलाकारों ने पेचवर्क स्टाइल में कारपेट तैयार किए हैं। यह बहुत ही कलरफूल और खबूसूरती की कला से कपड़े और धागे की मदद से बनाए जाते हैं। यह पेचवर्क वाला कारपेट आपके रूम के लिए एकदम परफेक्ट है। इस कलरफुल कारपेट से आपका लिविंग रूम में नए रंग से भर जाएंगे।
एथनिक कुशन्स
फेस्टिव सीजन में भारतीयों रंग बहुत ही पसंद होते है। आखिर त्योहार भी होते हैं इसलिए कि जिंदगी में रंग भर जाएं। कुशन्स और पिलो इंटीरियर डिजाइन्स में बहुत अहम माने जाते हैं। इस नवरात्रि में आप अपने सिटिंग एरिया में एथनिक वर्क वाले कलरफुल कुशन्स रखें। मिरर वर्क के साथ कलरफुल एंब्रायडरी आपको मार्केट में इजली मिल जाएंगे।
फेस्टिव सीजन में भारतीयों रंग बहुत ही पसंद होते है। आखिर त्योहार भी होते हैं इसलिए कि जिंदगी में रंग भर जाएं। कुशन्स और पिलो इंटीरियर डिजाइन्स में बहुत अहम माने जाते हैं। इस नवरात्रि में आप अपने सिटिंग एरिया में एथनिक वर्क वाले कलरफुल कुशन्स रखें। मिरर वर्क के साथ कलरफुल एंब्रायडरी आपको मार्केट में इजली मिल जाएंगे।
राजस्थानी पपेट
राजस्थानी पपेट आपके घर को सजाने के लिए परफेक्ट पीस साबित हो सकते है। इन्हें आप सीढिय़ों पर या हॉल में रख सकते हैं। यह पपेट कपड़े और लकड़ी से बने हुए होते हैं। इनका इस्तेमाल करके आप अपने घर में कुछ अच्छा चेंज कर सकते हैं।
राजस्थानी पपेट आपके घर को सजाने के लिए परफेक्ट पीस साबित हो सकते है। इन्हें आप सीढिय़ों पर या हॉल में रख सकते हैं। यह पपेट कपड़े और लकड़ी से बने हुए होते हैं। इनका इस्तेमाल करके आप अपने घर में कुछ अच्छा चेंज कर सकते हैं।
बेल्स एंड रूम डिवाइडर्स
रूम से बालकनी के हिस्से को डिवाइड करने के लिए आप कुछ ट्रेडिशनल रूम डिवाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज कल पॉम-पॉम कर चलन खूब है। आप पॉम-पॉम से बनें रूम डिवाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी खासियत है कि यह बहुत ही लाइट वेटेड होते हैं और ये मल्टी कलर्ड भी होते हैं। रूम को बहुत ही यूनीक लुक देंगे।
रूम से बालकनी के हिस्से को डिवाइड करने के लिए आप कुछ ट्रेडिशनल रूम डिवाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज कल पॉम-पॉम कर चलन खूब है। आप पॉम-पॉम से बनें रूम डिवाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी खासियत है कि यह बहुत ही लाइट वेटेड होते हैं और ये मल्टी कलर्ड भी होते हैं। रूम को बहुत ही यूनीक लुक देंगे।
टेराकोटा लैंप
घर के कॉनर्र के लिए आप टेराकोट लेंप का इस्तेमाल करें। टेराकोट लैंप से निकलनी वाली रोशनी आपके घर को रात में बड़े ही सुंदर तरीके से आपके कमरे को भर देगी। और यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
घर के कॉनर्र के लिए आप टेराकोट लेंप का इस्तेमाल करें। टेराकोट लैंप से निकलनी वाली रोशनी आपके घर को रात में बड़े ही सुंदर तरीके से आपके कमरे को भर देगी। और यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगेगा।