इंदौर

स्नातकोत्तर की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन

31 से शुरू होगी काउंसलिंग, स्नातक के सेकंड राउंड के लिए कल से होंगे रजिस्ट्रेशन शुरू

इंदौरOct 27, 2022 / 11:12 am

नितेश पाल

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नए सत्र में स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है। आज रात तक छात्र अपने लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। वहीं इनकी काउंसलिंग 31 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगी। नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में प्रवेश की पूरी प्रक्रिया कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए शुरू कर दी गई है। इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम जुलाई-अगस्त माह में ही हो गई थी। लेकिन उसका रिजल्ट इसे कराने वाली एजेंसी ने सितंबर माह में जारी किया। उसके बाद में डाटा ही विश्वविद्यालय को अक्टूबर माह में भेजा गया था। जिसके कारण विश्वविद्यालय मेरिट तैयार करने की प्रक्रिया को पूरा करने में ही समय लग गया था। ऐसे में विभाग काउंसलिंग ही शुरू नहीं कर पाया था। स्नातकोत्तर विषयों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया बीते सप्ताह शुरू कर दी गई थी, गुरूवार को इसका आखिरी दिन है। रात तक रजिस्ट्रेशन पूरे होने के बाद 31 अक्टूबर से एनआरआई और विश्वविद्यालय कर्मचारी कोटे के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जो कि 5 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान कोटे की सीटें नहीं भरने के बाद उन सीटों को सामान्य सीटों में तब्दिल कर दी जाएगी।
अधिकांश ले चुके एडमिशन
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सीयूईटी एग्जाम देने वाले अधिकांश छात्र इसके रिजल्ट में हो रही देरी के चलते अन्य निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले चुके हैं। इसके चलते स्नातकोत्तर के लिए तय सीटों में से भी अधिकांश सीटों के खाली ही रहने का अंदेशा जताया जा रहा है।
स्नातक के सेकंड राउंड की तैयारी शुरू
स्नातकोत्तर विषयों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरूवार को खत्म होने के बाद शुक्रवार को स्नातक स्तर के विषयों की सेकंड राउंड की काउंसलिंग की भी तैयारी शुरू कर दी है। कई छात्रों द्वारा विषयों को सेकेंडरी ऑप्शन के तौर पर लेने के चलते पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए तय सीटें खाली रह गई थी। इन सीटों को भरने के लिए सेकंड राउंड की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। छात्र 4 नवंबर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। 6 नवंबर से स्नातक विषयों के दूसरे राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

Hindi News / Indore / स्नातकोत्तर की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.