बता दें कि भारतीय बाजारों में कस्टम ड्यूटी घटने के बाद से ही सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price Down continuously) आ रही है। आरटीजीएस (RTGS) में सोना 100 रुपए घटकर 70 हजार का घर छोड़ चुका है। अब सोना 69,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। इसे ध्यान में रखते हुए बाजार में आरटीजीएस में सोने का व्यापार बढ़ने की संभावना है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों और निवेशकों का रुझान कम होने से सोना वायदा में गिरावट जारी है। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2400 का घर छोड़ता हुआ 2379 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
शादी सीजन में मांग बढ़ने से फिर आएगी तेजी (Gold Rate Today in Indore)
वहीं शुक्रवार 26 जुलाई को छोटे निवेशकों के साथ ही जिन घरों में आगे शादियां हैं, उनकी डिमांड बाजार में धीरे-धीरे बढ़ेगी। डिमांड बढ़ने से सोने की कीमतों वापस तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को इंदौर में सोना कैडबरी नकद में 300 रुपए सुधरकर 70,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।इंदौर में चांदी का कारोबार सुस्त, गिरावट जारी (Silver Rate today in Indore)
इंदौर में चांदी में कारोबार बेहद सुस्त चल रहा है। ऐसे में कॉमेक्स पर चांदी वायदा भारी घटकर 28.06 डॉलर प्रति औंस रह गई। इसकी वजह से इंदौर में भी चांदी की कीमतों मे गिरावट जारी है। चांदी चौरसा नकद में कीमत 350 रुपए घटकर 83,350 रुपए और चांदी आरटीजीएस में कीमत 83,000 रुपए प्रति किलो पर रही। ये भी पढ़ें: Rain Alert: चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, 21 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी
रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद आई भारी गिरावट
ज्वेलर्स का मानना है कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों पर और अधिक संकेत मिलने से पहले व्यापारियों का रुझान डॉलर की ओर जाने लगा है। जुलाई में सोने ने कुछ समय के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। लेकिन कमोडिटी बाजारों में मुनाफा वसूली और कस्टम ड्यूटी घटने से इनकी कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं कॉमेक्स पर सोना वायदा 2379 डॉलर तक जाने के बाद 2374 डॉलर और नीचे की ओर 2355 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी ऊपर में 28.06 डॉलर तक जाने के बाद 27.76 और नीचले स्तर पर 27.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी।