इंदौर

Gold Silver Rate Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, 70 हजार से नीचे आया, जानें आपके शहर में भाव

Gold Silver Rate Todayभारतीय बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट सराफा कारोबारी हैरान, बोले मांग बढ़ेगी तो फिर बढ़ेंगी कीमतें, जानें आपके शहर में सोना-चांदी का आज का भाव

इंदौरJul 27, 2024 / 01:29 pm

Sanjana Kumar

Gold Silver Rate Today: इंदौर, रतलाम और उज्जैन में आज के भाव।

Gold Silver Rate Today: भारतीय बाजार में सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज कराई है। दो दिन पहले तक 70 पार रहा सोना अब 70 हजारी सोना अब लुढ़क कर नीचे आ गया है। सोने की कीमतों में दो दिन से जारी लगातार गिरावट से सराफा कारोबारी हैरान हैं।
बता दें कि भारतीय बाजारों में कस्टम ड्यूटी घटने के बाद से ही सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price Down continuously) आ रही है। आरटीजीएस (RTGS) में सोना 100 रुपए घटकर 70 हजार का घर छोड़ चुका है। अब सोना 69,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। इसे ध्यान में रखते हुए बाजार में आरटीजीएस में सोने का व्यापार बढ़ने की संभावना है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों और निवेशकों का रुझान कम होने से सोना वायदा में गिरावट जारी है। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2400 का घर छोड़ता हुआ 2379 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

शादी सीजन में मांग बढ़ने से फिर आएगी तेजी (Gold Rate Today in Indore)

वहीं शुक्रवार 26 जुलाई को छोटे निवेशकों के साथ ही जिन घरों में आगे शादियां हैं, उनकी डिमांड बाजार में धीरे-धीरे बढ़ेगी। डिमांड बढ़ने से सोने की कीमतों वापस तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को इंदौर में सोना कैडबरी नकद में 300 रुपए सुधरकर 70,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।

इंदौर में चांदी का कारोबार सुस्त, गिरावट जारी (Silver Rate today in Indore)

इंदौर में चांदी में कारोबार बेहद सुस्त चल रहा है। ऐसे में कॉमेक्स पर चांदी वायदा भारी घटकर 28.06 डॉलर प्रति औंस रह गई। इसकी वजह से इंदौर में भी चांदी की कीमतों मे गिरावट जारी है। चांदी चौरसा नकद में कीमत 350 रुपए घटकर 83,350 रुपए और चांदी आरटीजीएस में कीमत 83,000 रुपए प्रति किलो पर रही।

ये भी पढ़ें: Rain Alert: चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, 21 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी

रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद आई भारी गिरावट

ज्वेलर्स का मानना है कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों पर और अधिक संकेत मिलने से पहले व्यापारियों का रुझान डॉलर की ओर जाने लगा है। जुलाई में सोने ने कुछ समय के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। लेकिन कमोडिटी बाजारों में मुनाफा वसूली और कस्टम ड्यूटी घटने से इनकी कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
वहीं कॉमेक्स पर सोना वायदा 2379 डॉलर तक जाने के बाद 2374 डॉलर और नीचे की ओर 2355 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी ऊपर में 28.06 डॉलर तक जाने के बाद 27.76 और नीचले स्तर पर 27.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी।

उज्जैन में सोना-चांदी के रेट (gold silver rate today in Ujjain)

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड का रेट 70,700 रुपए, सोना रवा 70,600 रुपए, चांदी पाट 83,500 रुपए, चांदी टंच 83,400 रुपए रहा। वहीं चांदी का सिक्का 1000 रुपए प्रति नग तक बेचा गया।

रतलाम में सोना चांदी के रेट (Gold Silver Rate today in Ratlam)

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा का रेट 83,100 रुपए, टंच 83,200 रुपए, सोना स्टैंडर्ड 70,000 रुपए और सोना रवा 69,950 रुपए रहा। (ये आरटीजीएस भाव हैं)।

ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: भारी बारिश में भी स्कूल जा रहे मासूम बच्चे, छाता लगाकर पढ़ने को मजबूर

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / Gold Silver Rate Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, 70 हजार से नीचे आया, जानें आपके शहर में भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.