कॉमेक्स पर सोना 2665.10 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 31.79 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 78750 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 72000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 92500 व टंच 92600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 78600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 92500 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 1080 रुपए प्रति नग रही।
रतलाम सराफा बाजार में सोना कैडबरी 79,400, स्टैंडर्ड 79,600, जेवराती 78,000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 92,700, टंच 93000 रुपए प्रतिकिलो, सिक्का 1020 रुपए।
जानिए एमपी के 5 बड़े शहरों के रेट (10 grams (22 carat)
भोपाल- 67,070 रुपएइंदौर- 67,650 रुपए
ग्वालियर – 66,070 रुपए
जबलपुर- 66,470 रुपए
उज्जैन – 66,070 रुपए
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी