ये भी पढें – Rain Alert : जम्मू-कश्मीर में आए नए पश्चिमी विक्षोभ का एमपी में असर, बारिश का अलर्ट जारी अफसरों का दावा है कि ब्रिज पर खतरे जैसी बात फिलहाल नहीं है। इसका सुधार किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक, इस ब्रिज से प्रतिदिन 5 लाख से अधिक लोग गुजरते हैं। मालूम हो, शहर के व्यस्ततम इलाकों में रीगल क्षेत्र भी शामिल है। शास्त्री ब्रिज(Shastri Bridge) पर यातायात का अधिक दबाव रहता है। रीगल तिराहे से पालिका प्लाजा जाने वाले मार्ग पर 100 मीटर की दूरी पर सुलभ शौचालय के लिए पानी की टंकी बनी है। इसी जगह सड़क और फुटपाथ का करीब 20 मीटर का हिस्सा धंसा है।
ये भी पढें -MP BJP President : बदलते पॉलिटिकल ट्रेंड में एसटी समुदाय को मिल सकता है मौका, ये नाम आगे
Shastri Bridge के बारे में
-1953 में हुआ था ब्रिज का निर्माण करीब 500 मीटर है ब्रिज की चौड़ाई प्रतिदिन 5 लाख से अधिक लोगों की आवाजाही