इंदौर

इस शहर में चोरों का आतंक : एक साथ 3 मकानों से लाखों का माल ले उड़े चोर

खजराना क्षेत्र की कॉलोनी के तीन मकानों में चोरी, बदमाशों ने दीवार फांदकर कैमरा मोड़ा, ताला तोड़कर चुरा ले गए लाखों का सामान। राजस्थान से लौटे परिजन ने दर्ज कराया केस। अन्य जगह भी चोर सक्रिय।

इंदौरJan 30, 2023 / 06:06 pm

Faiz

इस शहर में चोरों का आतंक : एक साथ 3 मकानों से लाखों का माल ले उड़े चोर

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बदमाश सूने घरों को लगातार निशाना बनाकर लाखों का सामान चुरा रहे हैं। खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को धता बताकर बदमाशों ने एक ही कॉलोनी के 3 घरों में चोरी की। बदमाशों ने दीवार फांदकर कैमरे को मोड़ दिया था। राजस्थान से परिवार लौटा तब वारदात का पता चला। चोरी की वारदात एरोड्रम, तुकोगंज, कनाड़िया, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में भी हुई हैं।

 

देवपुरी कॉलोनी में बाइक से पहुंचे बदमाश

खजराना पुलिस ने गिरीश पिता रमेशचंद्र जोशी निवासी देवपुरी कॉलोनी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। गिरीश ने बताया कि उनके पिता सेवानिवृत्त अफसर हैं और आरटीओ संबंधी कार्य करते हैं। 2 दिन के लिए परिवार के साथ नाथद्वारा (राजस्थान) दर्शन के लिए गए थे। शनिवार सुबह लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोर जेवरात सहित करीब 5 लाख का सामान चुरा ले गए। घर के बाहर लगे कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद हुई है। गुरुवार देर रात 2.50 बजे तीन बदमाश बाइक से पहुंचे। बदमाशों ने बाइक अन्य स्थान पर खड़ी की और घर के सामने पहुंचे। टोपी से सिर और कपड़े से चेहरे को ढंक रखा था। एक बदमाश मुख्य दरवाजे से अंदर झांकता दिख रहा है। इसके बाद तीनों बदमाश वहां पहुंच गए। एक बदमाश दीवार फांदकर घर के अंदर गया और कैमरे को विपरीत दिशा में मोड़ दिया, ताकि वे कैमरे में न आएं। इसके बाद मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर वारदात की।

पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि छह मकान आगे रहने वाले घनश्याम के घर में भी वारदात हुई है। वे भी परिवार के साथ बाहर गए थे। एक अन्य वारदात इसी गली में हुई। यहां का परिवार भी बाहर गया है। उनके घर का ताला टूटा मिला। आशंका है कि वहां से भी बदमाश कीमती सामान उड़ा ले गए। खजराना क्षेत्र में चोरी करने आए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

 

यह भी पढ़ें- DJ बजाने पर आपस में भिड़े दो पक्ष, देर रात जमकर चले लाठी-डंडे, तनाव के बाद भारी पुलिसबल तैनात


-तुकोगंज थाना

सीसीटीवी शाखा पुलिस कंट्रोल रूम ने आनंद प्रकाश पांडे की शिकायत पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि आइलैंड रेलवे स्टेशन से 27 जनवरी को अज्ञात आरोपी सीसीटीवी सिस्टम के ओडीसी बॉक्स चुरा ले गए। 56 दुकान स्थित रोटरी और उसके आसपास रोड निर्माण कार्य चल रहा था। रोटरी के पास पूर्व से स्थापित सीसीटीवी का ओडीसी बॉक्स, स्टैंड, स्विच, 5 यूपीएस, 6 बैटरी व अन्य डिवाइस हटाई थी। ये सभी सामान चोरी हुआ है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की हरकत कैमरे में कैद हुई है।


-एरोड्रम थाना

संजू पिता भेरू सिंह निवासी तिरूपति नगर ने शनिवार को केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाश छत से घर में घुसे और तिजोरी ले गए। तिजोरी में मां के करीब 30 साल पुराने जेवरात, 2 जोड़ी टॉप्स, 20 हजार नकदी, बैंक पास बुक, एटीएम था।

 

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, अब पीड़ित की बहन ने लिया बड़ा एक्शन


-कनाड़िया थाना

अर्जुन धाकड़ निवासी मित्रबंधु नगर के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश सोने की चेन, 2 अंगूठी, 4 चूड़ी, चांदी के जेवर और 45 हजार नकदी चुरा ले गए।


-द्वारकापुरी थाना

जितेंद्र अटेरिया निवासी गुरुशंकर नगर ने बताया कि वे परिवार को लेने सीहोर गए थे। पड़ोसी ने फोन कर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। घर लौटे तो पता चला कि सोने-चांदी के जेवरात, 13 हजार नकदी चोर ले गए।

 

सिस्टम की लाचारी की तस्वीर ! देखें वीडियो

Hindi News / Indore / इस शहर में चोरों का आतंक : एक साथ 3 मकानों से लाखों का माल ले उड़े चोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.