must read :
कांग्रेस मंत्री के भतीजे का चालान बनाने वाली महिला सूबेदार का छतरपुर कर दिया ट्रांसफर संदेह के चलते घेराबंदी कर पकड़ा तो शकील के पास एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद 23 जुलाई को महिला का मंगलसूत्र लूटकर भागे बदमाशों के फुटेज से मिलान किया तो पता चला ये वही आरोपी हैं, जिन्होंने लूट की थी। उनके कपड़े भी वहीं हैं, जो वारदात के समय पहने थे। दोनों ने जीएनटी मार्केट के समीप महिला से मंगलसूत्र लूट के साथ ग्रीन पार्क कॉलोनी से बाइक चोरी करना भी कबूला। पुलिस ने मंगलसूत्र व बाइक जब्त किए हैं।
must read :
युवक का सुसाइड नोट – मेरी किडनी और आंख निकालकर बेचने वाले हैं दोस्त, गैंग बाहर खड़ी हैं, अब भाग नहीं सकता हूं… कहां से लाए पिस्टलपुलिस के मुताबिक आरोपी महंगे मोबाइल और कपड़ों के शौकीन हैं। इसी शौक को पूरा करने के लिए वारदात कर चुके हैं हालांकि इनका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस जांच कर रही है कि अवैध पिस्टल कहां से लाए और क्षेत्र में पूर्व में हुई वारदात से तो इनका संबंध नहीं है।