एक साथ दोनों सिस्टम बनने से मानसून ट्रफ बना गया है। यह ट्रफ मध्य प्रदेश के मालवा से होकर गुजर रहा है। इसी वजह से प्रदेश में पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
Must See: IPL में इस सलामी बल्लेबाज की पारी देखकर शाहरुख ने कहा ‘वाह’
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में धार, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, और उज्जैन जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले 24 घंटों में 115 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने व चमकने की संभावना जताई गई है।
Must See: बर्थ डे पर बार गर्ल के ठुमके, गोलियों की गूंज के बीच नोटों की बौछार
बीते 24 घंटों का हाल
वहीं अगर बीते 24 घंटों की बात की जाए तो प्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर,शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल व ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा के प्रमुख आंकडे पर नजर डालें तो प्रदेश में खाचरौद, नागौद में 9 सेमी, शुजालपुर में 8 सेमी, तेंदुखेडा, जावा, झाबुआ, खातेगाव, उदयगढ में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई है।