scriptनए सिस्टम बनने से पांच दिनों तक होगी लगातार बारिश, इन जिलों में अलर्ट | There will be continuous rain for five days, alert in these districts | Patrika News
इंदौर

नए सिस्टम बनने से पांच दिनों तक होगी लगातार बारिश, इन जिलों में अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बने गुल-आब सिस्टम के चलते प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश।

इंदौरSep 25, 2021 / 05:03 pm

Hitendra Sharma

rain.png

इंदौर. मानसून के लौटने से पहले एक बार फिर नए सिस्टम बनने लगे हैं। बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान में बदल गया है। गुल-आब तूफान रविवार तक आंध्रप्रदेश के मछलीपटनम तट पर टकरा सकता है। वही गुजरात के सौराष्ट्र के ऊपर में बना चक्रवात भी अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है।

एक साथ दोनों सिस्टम बनने से मानसून ट्रफ बना गया है। यह ट्रफ मध्य प्रदेश के मालवा से होकर गुजर रहा है। इसी वजह से प्रदेश में पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Must See: IPL में इस सलामी बल्लेबाज की पारी देखकर शाहरुख ने कहा ‘वाह’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84fi7d

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में धार, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, और उज्जैन जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले 24 घंटों में 115 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने व चमकने की संभावना जताई गई है।

Must See: बर्थ डे पर बार गर्ल के ठुमके, गोलियों की गूंज के बीच नोटों की बौछार

heavyrainfall_mp.jpg

बीते 24 घंटों का हाल
वहीं अगर बीते 24 घंटों की बात की जाए तो प्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर,शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल व ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा के प्रमुख आंकडे पर नजर डालें तो प्रदेश में खाचरौद, नागौद में 9 सेमी, शुजालपुर में 8 सेमी, तेंदुखेडा, जावा, झाबुआ, खातेगाव, उदयगढ में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

Hindi News / Indore / नए सिस्टम बनने से पांच दिनों तक होगी लगातार बारिश, इन जिलों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो