इंदौर

न्यूयार्क सिटी में पानी पर हाहाकार, 500 परिवारों को मिल रहा सिर्फ एक टैंकर पानी

पॉर्श कॉलोनियों में से एक न्यूयॉर्क सिटी टॉउनशिप के लोग इन दिनों भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

इंदौरMay 11, 2022 / 10:21 am

Faiz

न्यूयार्क सिटी में पानी पर हाहाकार, 500 परिवारों को मिल रहा सिर्फ एक टैंकर पानी

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर के राऊ बायपास इलाके में स्थित शहर की सबसे पॉर्श कॉलोनियों में से एक न्यूयॉर्क सिटी टॉउनशिप के लोग इन दिनों भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। आलम ये है कि, कॉलोनी में रहने वाले बड़े बड़े रईसों को सार्वजनिक तौर पर टैंकरों से पानी भरना पड़ रहा है। वहीं, रहवासियों का आरोप है कि, कॉलोनी के हर फ्लैट और बंगलों से नियमित रूप से मेंटेनेंस चार्ज लिया जा रहा है, बावजूद इसके कॉलोनी वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टॉउनशिप में पानी की किल्लत अप्रैल महीने के अंत से ही शुरू हो गई थी। लेकिन, अब यहां इस समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। रहवासियों का ये भी आरोप है कि, पॉर्श कॉलोनी होने के बावजूद यहां सिर्फ पानी की ही समस्या नहींबल्कि टॉउनशिप में सिक्युरिटी गार्ड भी अपर्याप्त हैं। साथ ही, यहां नए आने वाले किराएदारों से भी सत्यापन नहीं कराया जाता। टॉउनशिप लोग कई बार इसकी शिकायत बिल्डर से कर चुके हैं, बावजूद इसके समस्या जस की तस है।

 

यह भी पढ़ें- सात लोगों को जिंदा जला दिया, क्या है वजह…प्यार या पागलपन?


एडीएम को बताया- इस तरह जूझते हुए भरना पड़ रहा पानी

समस्या यहां तक बढ़ गई कि, टॉउनशिप के रहवासी जनसुनवाई में जाना पड़ा। यहां लोगों ने एडीएम अभय बेडेकर लिखित शिकायत देते हुए बताया कि, हालात ये हैं कि, नौजवान और महिलाएं ही नहीं बल्कि, बच्चों और बुजुर्गों को भी टैंकर की लंबी लाइन में घंटों जूझने के बाद एक बाल्टी पानी मिल पा रहा है। रहवासियों का कहना है कि, टॉउनशिप में 600 फ्लैट हैं, जिसमें से 100 खाली हैं। बिल्डर द्वारा एक टैंकर नीचे खड़ा कराया जा रहा है हमें ऊपर फ्लैट से बाल्टियां लेकर नीचे आना पड़ता है और फिर ऊपर ले जाना पड़ता है। इंदौर में सबसे ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज (सवा रुपए प्रति वर्ग फीट) इस टॉउनशिप में वसूला जा रहा है। अगर रहवासी न दें तो दूसरी सुविधाएं भी बंद कर देते हैं। रहवासियों ने एडीएम को एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि, किस तरह परेशानियों का सामना करते हुए उन्हें टैंकर से पानी भरना पड़ रहा है।

 

जब भाजपा विधायक को लगाना पड़ा कार में धक्का, लोग बोले- ‘डीजल महंगा हुआ तो ऐसे चला रहे’, देखें वीडियो

Hindi News / Indore / न्यूयार्क सिटी में पानी पर हाहाकार, 500 परिवारों को मिल रहा सिर्फ एक टैंकर पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.