बड़ा सराफा में कल दो व्यापारियों में मारपीट हो गई। ग्राहक को दुकान बुलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्ष आपस में भिड़़ गए। प्रतीक चोटिया (24) निवासी कालानी नगर की शिकायत पर पुनीत सोनी निवासी शिक्षक नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से पुनीत ने प्रतीक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। टीआई सुनिल शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की दुकानें पास-पास में ही हैं। कल दुकान पर ग्राहक बुलाने बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी हो गई। जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इसके बाद दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर पिल पड़े। पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है।