scriptछोटे भाई ने बड़े को पीटा, नुकीली वस्तु से किया घायल | The younger brother beat up the elder and injured him with a sharp obj | Patrika News
इंदौर

छोटे भाई ने बड़े को पीटा, नुकीली वस्तु से किया घायल

चंदन नगर थाना क्षेत्र का मामला

इंदौरJun 26, 2022 / 11:22 am

Manish Yadav

crime

crime

इंदौर। चंदन नगर में एक आरोपी ने अपने बड़े भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। घूर कर देखने की बात को लेकर आरोपी से विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने अपने बड़े भाई को पीट दिया।
गुड्डू पिता पिता रतन मावी निवासी न्यू लक्ष्मी नगर कांकड़ (25) की शिकायत पर भाई राकेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान छोटा भाई राकेश शराब पीकर आया। उसे देखकर बोला कि घूर क्यों रहा है। गुड्डू ने कहा कि शान्ति से बैठा हूं, तू अपना काम कर। इसी बात को लेकर आरोपी ने गाली-गलौज की। उसने विरोध किया तो आरोपी भाई ने मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे पीटा और इसके बाद नुकीली वस्तु से पेट में मारा। उसे खून निकलने लगा तो शोर मचाया। इस पर पत्नी संगीता, लडकी मुस्कान व आसपास के लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल भेजा। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पति ने पत्नी को पीटा
सदर बाजार में आरोपी ने अपनी पत्नी को पीट दिया। सायना शेख निवासी ग्रीन पार्क ने अपने पति उमर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी का अपनी पत्नी से घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने उसके साथ में मारपीट कर दी। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
बड़ा सराफा में ग्राहक के लिए लड़े व्यापारी
बड़ा सराफा में कल दो व्यापारियों में मारपीट हो गई। ग्राहक को दुकान बुलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्ष आपस में भिड़़ गए। प्रतीक चोटिया (24) निवासी कालानी नगर की शिकायत पर पुनीत सोनी निवासी शिक्षक नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से पुनीत ने प्रतीक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। टीआई सुनिल शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की दुकानें पास-पास में ही हैं। कल दुकान पर ग्राहक बुलाने बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी हो गई। जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इसके बाद दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर पिल पड़े। पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Indore / छोटे भाई ने बड़े को पीटा, नुकीली वस्तु से किया घायल

ट्रेंडिंग वीडियो