इसके अलावा आयोजन स्थल पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति और दुनियाभर में स्थित 51 शक्तिपीठों की प्रतिकृति भी तैयार की गई है. बंगाल से आए 40 कारीगरों ने 10 दिनों में ये प्रतिकृतियां तैयार की हैं. आयोजन स्थल पर अहमदाबाद से आए 20 कलाकार रोजाना रंगोली भी बनाते हैं. यहां रोज 2 हजार दीपक भी लगाए जाते हैं.
Must Read- नदी की लहरों पर जमकर कर सकेंगे अठखेलियां, इस घाट पर मिलेगी सुविधा
कार्यक्रमस्थल पर 51 शक्तिपीठों की देवियों की प्रतिमाओं का निर्माण भी किया गया है। इनमें पाकिस्तान की हिंगलाज देवी के साथ ही यहां असम की कामाख्या देवी की प्रतिकृति के दर्शन कर सकेंगे। बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में 31 फीट ऊंची भैरव प्रतिमा तैयार की गई है जोकि इलाके की सबसे ऊंची मूर्ति है। इस आयोजन में 20 राज्यों के 150 गांव—शहर से आए भक्त शामिल हुए हैं।