सीएम शिवराजसिंह चौहान ने शहर में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा और ज्ञान दिलाने के संकल्प के साथ ही विद्या की देवी मां सरस्वती को भी याद किया। उन्होंने अहिल्याश्रम स्कूल नंबर.1 में प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूल भवनों का भूमिपूजन किया। 2519 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश में 2 चरण में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। सीएम ने यहां विद्यार्थियों शिक्षकों और पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं निजी से भी अच्छे सरकारी स्कूल बनाकर दिखाऊंगा।
सीएम डेली कॉलेज भी पहुंचे. यहां उन्होंने अहम घोषणा की. डेली कॉलेज में यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव में कार्यक्रम के शुभारंभ पर उन्होंने घोषणा की कि हम मां वाग्देवी की प्रतिमा को भारत लाने के लिए पूरे प्रयास करेंगे।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहां कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि जल्द इस प्रतिमा के दर्शन हमें हो सकें।
अंग्रेज ले गए थे लंदन
गौरतलब है कि धार में भोजशाला में माता वाग्देवी की प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसे अंग्रेज अपने साथ ले गए. धारा के राजा भोज ने 1034 ईस्वी में मां वाग्देवी की इस प्रतिमा को भोजशाला परिसर में स्थापित किया था। भारत में अपने शासन के दौरान अंग्रेज इस प्रतिमा को सन 1875 में लंदन ले गए थे। तभी से वाग्देवी की इस प्रतिमा को वापस लाने की मांग की जाती रही है.